Posts

Showing posts from January, 2023

सिद्धू मूसेवाला के पिता की तबीयत बिगड़ी: चंडीगढ़ PGI में कराया गया भर्ती भारत जोड़ो यात्रा में किया था घबराहट का जिक्र

Image
 सिद्धू मूसेवाला के पिता की तबीयत बिगड़ी: चंडीगढ़ PGI में कराया गया भर्ती  भारत जोड़ो यात्रा में किया था घबराहट का जिक्र पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शनिवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ PGI में दाखिल करवाया गया है। उनके हार्ट में डाले स्टंट में कुछ दिक्कत आई है। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख में जुटी है और इलाज कर रही है। गौरतलब है कि बीते साल भी उन्हें PGI में दाखिल करवाया गया था। उनका इलाज पूर्व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी कर रहे थे। बीते साल सितंबर में उन्हें दिक्कत आई थी। उनके हार्ट में ब्लॉकेज मिली थी। जिसके बाद पहले उन्हें रजिंद्रा अस्पताल पटियाला और फिर वहां से PGI रेफर किया गया था। वहां उन्हें स्टंट डाले गए थे। राहुल गांधी की यात्रा में गूंजा मूसेवाला बीते दिन पंजाब में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह शामिल हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें गले लगाया था भीड़ में अधिक देर रुकने पर होती है दिक्कत पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बलकौर सिंह जालंधर में राहुल गांधी के साथ चले थे  इस ...

54 दिन बाद फिर जेल से बाहर राम रहीम: UP के बरनावा आश्रम पहुंचा, बोला- आपकी सेवा में फिर से हाजिर

Image
  54 दिन बाद फिर जेल से बाहर राम रहीम: UP के बरनावा आश्रम पहुंचा, बोला- आपकी सेवा में फिर से हाजिर डेरा सच्चा सौदा का मुखी राम रहीम फिर जेल से बाहर आ गया है। शनिवार को वह रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकला, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में उतर प्रदेश के बागपत में स्थित बरनावा आश्रम रवाना हो गया है। उसके साथ मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी साथ है। राम रहीम शाम 5 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आया और हमारे प्यारे करोड़ों बच्चों आपको अवतार दिवस की बहुत बहुत बधाई हो। आपकी सेवा के लिए फिर से बेपरवाह ने समय दिया है। हम फिर से हाजिर हुए है। यूपी में पहुंच चुके हैं। पहली वाली बात आप अपने घरों में रहे । जिम्मेदारों के आदेशों पर आगे के कार्यक्रम पर चलने हैं। कई सालों बाद बेपरवाह जी के अवतार दिवस पर साध संगत के दर्शन करने का मौका मिला है। आप सब खुशियां मनाए । आपसे लाइव करेंगे। भगवान बहुत खुशियां दें सरकार राम रहीम के सामने दबी अंशुल छत्रपति वहीं राम रहीम की पैरोल को लेकर रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। सरकार डेरे के सामने झुकी हुई है और राम रहीम अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ...

गदर 2 एक प्रेम कथा गदर: एक प्रेम कथा 22 साल पहले रिलीज हुई थी

Image
 22 साल बाद गदर फिर से होगी थिएटर्स में रिलीज  गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल बाद एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। दरअसल 'गदर: एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट 'गदर 2 ' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगा, इसकी रिलीज के पहले मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया गया है। 15 जून 2023 को एक बार फिर रिलीज होगी गदर : एक प्रेम कथा ऑफिशियल स्टेटमेंट बताया है कि 'गदर 2' से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया जाएगा। इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी एक बार फिर से समझ आ जाए। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है और 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी नहीं रिलीज हुआ है फिल्म का ट्रेलर 'गदर सिर्फ एक फिल...

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने

Image
 KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने वाले समय में यश को किया जा सकता है रिप्लेस  8 जनवरी को केजीएफ स्टार यश अपना 37 वां बर्थ डे मना रहे हैं। इस मौके पर केजीएफ बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने हिंट दिया है कि वो आने वाले समय में जीएफ 3 भी लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर का कहना है कि वो 2025 तक केजीएफ का तीसरा पार्ट रिलीज करेंगे। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील 'सालार' के मेकिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद वो केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे। विजय का ये भी कहना है कि केजीएफ को वो पांच पार्ट्स में बनाएंगे और ये भी हो सकता है पांचवे पार्ट के बाद लीड हीरो को रिप्लेस कर दिया जाए। सालार के बाद शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय किरणगंदूर ने कहा है कि अगले दो सालों में फिल्म का फ्लोर पर आना संभव नहीं है क्योंकि प्रशांत नील अभी सालार जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वो जब फ्री होंगे तो केजीएफ के अगले पार्ट में लग जाएंगे। आने वाले समय में फिल्म से रिप्लेस हो सकते ...

राजस्थान में दो दिन बारिश की संभावना शीतलहर कड़ाके की ठंड में होगी 2023

Image
राजस्थान में दो दिन बारिश की संभावना शीतलहर कड़ाके की ठंड में होगी  26 जनवरी की परेड; एक दिन में 5 डिग्री गिरा पारा राजस्थान में कल हुई मावठ के बाद सर्दी फिर बढ़ गई। दिनभर चली सर्द हवा और सूरज के नरम तेवरों से चूरू, पिलानी, फतेहपुर में तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर, अजमेर, दौसा, टोंक समेत कई शहरों में सर्दी बढ़ने के साथ ही ठिठुरन शुरू गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक गणतंत्र दिवस तक एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का असर दिखने लगेगा | 23 जनवरी से एक बार फिर राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ अलवर, भरतपुर एरिया में 24 से 25 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 5 पर पहुंच गया। इसी तरह चूरू में तापमान 9.1 से गिरकर 4.6 और पिलानी में पारा 8.7 से गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।  जयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बीकानेर, उदयपुर, कोटा में आज रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। इन ...

सस्ता होगा हवाई सफर: नासा और बोइंग बना रहे

Image
 सस्ता होगा हवाई सफर: नासा और बोइंग बना रहे फ्यूल बचाने वाला प्लेन, इसमें एक्स्ट्रा लॉन्ग विंग होंगेआने वाले समय में लोग सस्ता हवाई सफर कर सकेंगे। दरअसल, नासा और बोइंग एमिशन कम करने वाले सिंगल-आइजल विमान के निर्माण, टेस्टिंग और फ्लाइंग के लिए सस्टेनेबल फ्लाइट डेमॉन्स्ट्रेटर प्रोजेक्ट पर एकसाथ काम कर रहे हैं। नासा ने बुधवार को इस पार्टनरशिप की घोषणा की। ये विमान पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने के साथ फ्यूल भी बचाएंगे जिससे हवाई सफर सस्ता होगा। 7 सालों में, नासा इस प्रोजेक्ट के लिए 42.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा  जबकि कंपनी और उसके पार्टनर, एग्रीमेंट के तहत तय की गई फंडिंग के बचे भाग (करीब 72.5 करोड़) का योगदान करेंगे। इसके अलावा नासा टेक्निकल एक्सपर्टाइज और फैसिलिटीज में भी कॉन्ट्रिब्यूट करेगा। नासा एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने कहा, 'अगर हम सफल होते हैं, तो हम इन तकनीकों को 2030 तक विमानों में देख सकते हैं  विमान में होंगे एक्स्ट्रा लॉन्ग थिन विंग ट्रांसोनिक ट्रस-ब्रेस्ड विंग कॉन्सेप्ट में विमान के एक्स्ट्रा लॉन्ग थिन विंग होते हैं जो डायगोनल स्ट्रट्स पर स्थिर होते हैं। यह ...

अवतार 2 फिल्म avatar movie story hindi 2023

Image
 अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक बुरा आइडिया है डायरेक्टर जेम्स कैमरून बोले- मैंने ये फिल्म सिर्फ थिएटर में देखने के लिए बनाई है  अवतार 2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का मानना है कि अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक खराब आइडिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि घर पर बैठ कर बड़े टीवी के सामने एक अच्छे साउंड इफैक्ट्स से साथ फिल्म देखना एक बेहतर अनुभव हो सकता है लेकिन मोबाइल पर देखना कही से बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस नहीं हो सकता है। जेम्स कैमरून का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म थिएट्रीकल एक्सपीरियंस के लिए बनाई है इसलिए फिल्म का असली मजा थिएटर में ही देखने पर है। ऐसी फिल्में थिएटर में ही देखी जाती हैं जेम्स कैमरून नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म अवतार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो। उन्होंने कहा, 'लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए बेताब थे। जब आप घर पर ऐसी फिल्मों को देखते हैं तो वो चीज अनुभव नहीं कर पाते जो आप थिएटर में देख के कर सकते हैं। घर पर बैठ कर लोग इमोशनल नहीं होते जबकि थिएटर में बैठ कर रोने भी लगते हैं। थिएटर में फिल्म देखना एक इमोशन होता है जो और किसी जरिए नहीं मिल सकता।...

10% डिस्काउंट में खरीदें अडाणी के शेयर 2023

Image
 10% डिस्काउंट में खरीदें अडाणी के शेयर :  27 जनवरी को खुल रहा अडाणी एंटरप्राइजेज का FPO, जानें इस अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस  अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 20,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 27 जनवरी को खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 3,112-3,276 रुपए प्रति शेयर है । अगर प्राइस बैंड के निचले हिस्से को देखे तो शेयर करीब 10% डिस्काउंट पर मिल रहा है। FPO में रिटेल निवेशकों को 64 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी जाएगी। FPO में मिनिमम बिड लॉट 4 शेयर और उसके बाद 4 शेयरों के मल्टिपल में है। कंपनी 100% बुक - बिल्ट ऑफर के तहत पाली पेड बेसिस पर नए शेयर जारी करेगी। FPO के तहत, एम्प्लॉई कोटा 5%, रिटेल 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल 15% निर्धारित किया गया है। एंकर इन्वेस्टर के लिए FPO दो दिन पहले यानी 25 जनवरी को खुलेगा। FPO के तहत मिले शेयरों को डीमैट अकाउंट में 7 फरवरी तक क्रेडिट किया जाएगा। 8 फरवरी से ये शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।  एक्सपेंशन और कर्ज कम करने में मदद ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज और SBI कैपिटल मार्केट्स को FPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया...

rajsthan teacher new bharti 2023 govt teacher भर्ती राजस्थान में 48,000 पदों पर निकली

Image
 राजस्थान में 48,000 पदों पर निकली टीचर्स की भर्तियां: 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग में 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 19 जनवरी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की साइट पर जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रीट पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों की भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जा रही है। इसलिए इस भर्ती में 40% अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। वहीं परीक्षा के बाद कट ऑफ (राज्य स्तरीय मेरिट) के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। 1. शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल 2. सामान्य-अनारक्षित (GEN) : 60 प्रतिशत (टीएसपी व नॉन टीएसपी) 3. अनुसूचित जनजाति (ST) : 55 प्रतिशत (नॉन टीएसपी), 36 प्रतिशत (टीएसपी) 4. अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 55 प्रतिशत 5. समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक : 50 प्रतिशत 6. दिव्यांग वर्ग : 40 प्रति...

न्यूजीलैंड से 4 साल बाद जीता भारत: पहले वनडे में 12 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Image
 न्यूजीलैंड से 4 साल बाद जीता भारत: पहले वनडे में 12 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस फॉर्मेट में भारतीय टीम 4 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा सकी है। इससे पहले 2019 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद 8 मुकाबले खेले गए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। हैदराबाद में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए । गिल ने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं । उन्होंने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर...

फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर 2023

Image
फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर लाउडस्पीकर के जरिए भी करेंगे फिल्म का प्रचार  पठान को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान के रिलीज को बिल्कुल ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना है कि वो देश के कई हिस्सों में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे। पठान थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पोस्टर लगाने से पहले ली इजाजत जब जावेद शेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोस्टर लगाने से पहले बिल्डिंग्स ओनर से इजाजत ली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपनी कोर टीम के 25 लोगों को बिल्डिंग के मालिकों, रेस्टोरेंट ओनर, सैलून सेंटर और चायवालों से मिलने भेजते हैं वे सभी मेंबर उन ओनर्स से विनम्रता पूर्वक पोस्टर लगाने का अनुरोध करते हैं। अधिकतर ओनर्स का क...

कोचिंग सेंटर के लिए नई गाइडलाइन जारी: फेल होने पर बताने होंगे 2023

Image
 कोचिंग सेंटर के लिए नई गाइडलाइन जारी: फेल होने पर बताने होंगे दूसरे करियर ऑप्शन, कोचिंग छोड़ी तो लौटानी होगी फीस राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोचिंग माफिया पर नकेल कसने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत प्रदेशभर में जिला स्तर पर कोचिंग निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें पुलिस-प्रशासन के साथ अभिभावकों और डॉक्टर को भी शामिल किया जाएगा। वहीं स्टूडेंट्स की शिकायत के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री स्तर पर की जाएगी। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक दबाव के चलते स्टूडेंट्स काफी परेशान है। पिछले कुछ वक्त में काफी स्टूडेंट्स ने आत्महत्या भी कर ली है। इसलिए स्टूडेंट्स की समस्या को दूर करने के लिए कोचिंग गाइडलाइन तैयार की गई है। जिसमें स्टूडेंट्स की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के साथ उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया है इसके लिए सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अभिभावक और डॉक्टर्स की टीम भी लगातार कोचिंग संस्थानों की मॉनिटरिंग करेगी। ऐसे में जो भी कोचिंग संस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना न...

महिलाओं के लिए पैसे कमाने का तरीका यह तीन बिजनेस करके 2023

Image
 करिअर फंडा महिलाएं घर से ही कर सकती हैं ये 3 बिजनेस : यू-ट्यूब ब्लॉगिंग, फूड सर्विसिंग और क्लॉथ केयर सेंटर ब्रह्मा से कुछ लिखा भाग्य में, मनुज नहीं लाया है। अपना सुख उसने अपने, भुजबल से ही पाया है। प्रकृति नहीं डरकर झुकती है, कभी भाग्य के बल से । सदा हारती वह मनुष्य के, उद्यम से, श्रम-बल से। ब्रह्मा का अभिलेख पढ़ा करते निरुद्यमी प्राणी धोते वीर अंक भालके, बहा ध्रुवों से पानी  भाग्यवाद आवरण पाप का, और शस्त्र शोषण का । जिससे रखता दबा एक जन, भाग दूसरे जन का । रामधारी सिंह दिनकर करिअर फंडा में स्वागत  डबल काम करने वालों को सला आज का आर्टिकल महिला माइक्रोएंटरप्रेन्योर (Women micro-entrepreneurs) को समर्पित है, खास तौर पर उन गृहणियों को जो घर के सारे काम निपटाने के बाद (जो अपने आप में फुल टाईम काम है), अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए कुछ काम करना चाहती हैं भारत 6 करोड़ सूक्ष्म उद्यम हैं जो लगभग 11 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 29.7% योगदान करते हैं। भारत की लगभग 80% आबादी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था (informal economy) का हिस्सा...

कोरोना कैसे फैलता है कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक 2023

Image
  प्रस्तावना- कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई है। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से समाचार की दृष्टि से फैला। यह वुहान में पशु मार्केट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते-ही-देखते इसने लाखों लोगों की जिंदगी से खेलना शुरू कर दिया। इस कोरोना वायरस नें 180 देशों को और उनके राज्यों को अपने चपेट में ले लिया  17 जनवरी 2021 को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को नए (कोरोना वायरस Covid-19) के बारे में जानकारी दी। कोरोना कैसे फैलता है  कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के छींकने से इसके इसके आस-पास लोगों तक तेजी से फैलता है। मरीज की थूक छूकर अपने मुँह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है यह बिना लक्षण दिखाएँ 14 दिनों तक सक्टिव हो सकता है कोरोना वायरस से बचने के उपाय - अपने हाथों को समय-समय पर 20  सेकेण्ड तक धोते  रहें और हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें। और अपने मुँह पर मास्क जरूर लगायें। इससे बचने के लिए सरकार ने लाकडाउन का फैसला कर लिया जो इस समय सही उपाय है कोरोना वायरस के लक्षण- तेज बुखार, गले में दर्द, खत्म न होने वाली खाँसी औ...

राजस्थान भारत देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक राज्य है rajsthan ka itihaas 2023

Image
                                        निबंध - राजस्थान परिचय:  राजस्थान भारत देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक राज्य है। यह भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है और जयपुर राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है राजस्थान अपने शाही वैभव संस्कृति किलों और महलों के लिए पूरी दुनियां में प्रसिद्ध है स्थापना गठन:  राजस्थान राज्य का गठन 30 मार्च 1949 को हुआ था और हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस अथवा राजस्थान स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। क्षेत्रफल एवं जिला: राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल 3,42, 239 वर्ग किलोमीटर है और इस राज्य का पश्चिमी भाग भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तानी भाग भी है। वर्तमान समय में राजस्थान राज्य में कुल 33 जिले हैं। भाषा: राजस्थान की आधिकारिक भाषा / राजभाषा हिंदी है। क्षेत्रीय भाषा राजस्थानी और मेवाती है। अंग्रेजी भाषा इस राज्य की अतिरिक्त भाषा है। वेशभूषा  पोशाक:  राजस्थान राज्य का राजस्थानी पोशाक बहुत ही अनोखा व सुन्दर पोशाक है। यहा...

बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान 2023

Image
बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान भी रहे मौजूद झूम जो पठान का हुकस्टेप करते दिखे?  सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को शनिवार 15 जनवरी की बीती रात को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। ये पल हिंदी सिनेमा और शाहरुख के सभी फैंस के लिए बेहद खास है। वहां पर शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया। इस खास मौके पर शाहरुख खान भी वहां मौजूद रहे। इस दौरान शाहरुख मैचिंग जैकेट के साथ-साथ ब्लैक कैजुअल्स में नजर आए।  झूमे जो पठान' का हुकस्टेप करते दिखे शाहरुख शाहरुख ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान पठान के 'झूमे जो पठान गाने का अपना हुकस्टेप भी किया और फिल्म की कुछ लाइन्स भी कहीं कई फैन क्लब ने दुबई से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देख फैन्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और शाहरुख खान को इंडिया की शान बता रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। दीपिका जॉन के साथ दमदार अवतार में दिखेंगे शाहरुख हाल ही में 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख का दमदार अवतार देखने को मिला। फि...

भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी 20 श्रीलंका से लगातार 2023

Image
 भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी 20  श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती, सूर्यकुमार का तीसरा शतक टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक भारत में 6 सीरीज हो चुकी हैं। इनमें से सिर्फ एक ड्रॉ रही है। जो 2009 में खेली गई थी। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 16.4 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया । भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन बनाए । सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अक्षर ने 117 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए।  भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन बनाए। सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए । श्रीलंका क...

घर बैठे वजन कैसे कम करें 1 दिन में 1 किलो वजन कैसे कम करें new 2023

Image
घर बैठे वजन कैसे कम करें 1 दिन में 1 किलो वजन कैसे कम करें new 2023 आज कई पुरुष मोटापे की समस्या से परेशान है। मोटापे की वजह से उन्हें बहुत सी बिमारियों का सामना करना पड़ता है। बहुत ज्यादा वजन होने की वजह से शरीर गंभीर बिमारियों से घिर जाता है, लेकिन आप कुछ आसान से उपाय करके अपने वजन को कम कर सकते है। यह तरीके आसान होने के साथ ही कारगर भी है। क्या 1 दिन में 1 किलो वजन कम करना संभव है हाँ 1 दिन में 1 किलो वजन कम कर सकते है। इसके लिए आपको भोजन का सेवन सिमित मात्रा में करना होगा और रोज की गतिविधि को बढ़ाना होगा। आपको अपनी जीवनशैली को इस तरह बनाना है की आप १ दिन में १ किलो वजन आसानी से कम कर पाएंगे। शरीर की वसा को कम करने के लिए आपको कैलोरी का सेवन कम करना होगा। आप दिन भर में जितनी कैलोरी का सेवन करते है उसकी तुलना में आपको कम कैलोरी का उपभोग करना है। कैलोरी कम करने के लिए रोज सुबह रनिंग करे, वॉक करे साइकिल चलाएं इन सभी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।                         1 दिन में 1किलो वजन कैसे कम करें  कुछ प्...

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

Image
 Lenovo का पहला 5G  टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रु, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस  US बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म लेनोवो ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड किया है।            कंपनी ने देश में अपना पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने अपने इस टैब P11 5G के रूप में डब किया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर पर चलता है और यह 11 इंच के डिस्प्ले से लैस है। लेनोवो टैब P11 5G : प्राइस एंड अवेलेबिलिटी लेनोवो टैब P11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। इस टैबलेट को अमेजन और ऑफिशियल लेनोवो स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट - शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad X को टक्कर देगा। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad X की कीमत 25,999 रुपए है। लेनोवो टैब P11 5G स्पेसिफिकेशंस लेनोवो टैब P11 5G 2000x1200 पिक्से...