Posts

Showing posts with the label banaye

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये Google-owned video network है

Image
  यूट्यूब चैनल कैसे बनाये   Google-owned video network  है      PAISE KAMANE SABSE SAHI TARIKA HAI  यूँ कहे तो पूरी दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी. इससे मालूम पड़ता है की यूट्यूब असल में कितना ज्यादा लोकप्रिय है. लेकिन शायद आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की आखिर वो यूट्यूब चैनल कैसे खोलते हैं? यदि आप भी उन्ही में से एक है और आपको भी सही guidance की तलाश है अपनी पहली यूट्यूब चैनल बनाने के लिए, तब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम उसी विषय में जानेंगे. यूट्यूब जो की लगभग 91 देशों और करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध है. यह बस केवल एक video platform बनकर नहीं रह गया है; बल्कि ये हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. हर दिन लगभग five billion यूट्यूब  videos को watch किया जाता है दुनिभर में. तो ऐसे में यदि आप भी अपने talent को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तब ऐसे में आपको खुद के लिए एक यूट्यूब चैनल जरुर बना लेना चहिये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं अपने लिए यूट्यूब चैनलकैसे बनाते हैं....

how to create facebook pageफेसबुक पेज कैसे बनायें

Image
 फेसबुक पेज कैसे बनायें facebook per page in hindi  फेसबुक पेज बनाने का सही तरीका बतायेगे  विस्तार पुर्बक बताने जा रहे है तो चलो शुरू करते है  फेसबुक पेज के माध्यम से हम किसी भी बिजेनस की मार्केटिंग करना या फिर किसी भी प्रकार के प्रोफेशनल प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर सकते हैं! आज के समय में फेसबुक को सबसे लोकप्रिय सोशियल मिडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है ! किसी भी तरह का बिजनेस हो, डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी देना हो या फिर अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाना हो! इसके लिए फेसबुक अकाउंट पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता है! फेसबुक पेज किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने का एक बहुत ही बेहतर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है! आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार फेसबुक पेज के माध्यम से पूरी दुनिया में कर सकते हैं!  फेसबुक पेज में बिजनेस से संबंधित Ads को Run भी किया जा सकता है ! तो चलिए आगे बढ़ते हैं और फेसबुक पेज कैसे बनायें? facebook per page kaise banaye puri jankari के बारे में जानते हैं! फेसबुक पेज क्या है - Facebook Page Kya Hai Facebook द्वारा दिया गया यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें यूजर अपन...