गरीब नवाज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती" की कुछ जानकारी
गरीब नवाज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिस्ती" की कुछ जानकारी लेकर आया हूँ फारस जिसे हम ईरान के नाम से जानते हैं वहाँ एक कसबा था सन्जार | आपके वालिद हजरत शेख गयासुद्दीन हसन संजारी आपकी अम्मी बेगम मजीदा के साथ वहाँ रहा करते थे वर्षों से उनके घर में कोई औलाद नही हुई थी तो आपके वालिद परमात्मा से एक पुत्र की प्राप्ति के लिए दुआ किया करते थे | एक दिन उन्हें एक खवाब आया कि परमात्मा ने उनकी दुआ कबूल कर ली हैं और जल्द ही उनके घर में एक बेटे के रूप में अल्लाह के वली आपका जन्म होने वाला हैं। आपके वालिद की आँख खुली तो ऐसा खवाब देख कर वो बेहद प्रसन्न हो गये | आपके आने के इंतजार में परमात्मा की बंदगी करते और अपने खवाब को जल्दी हकीकत में बदलने की दुआ करते | कुछ समय बिता सन 1136 ई० हिजरी सम्वत 530 को आपका जन्म हुआ | आपके वालिद ने आपका नाम मुईनुद्दीन रखा | आपके पूर्वज संजार के रहने वाले थे | आपका पूरा नाम शेख मुईनुद्दीन हसन संजारी हुआ | आपके वालिद बेहद खुश थे उनके चेहरे से ही उनकी ख़ुशी जाहिर हो रही थी | लोगों ने पूछा- गयासुद्दीन एक बेटा पाकर बहुत खुश हो | उन्होंने कहा - हाँ बिलकुल ...