Posts

Showing posts with the label felta

कोरोना कैसे फैलता है कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक 2023

Image
  प्रस्तावना- कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई है। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से समाचार की दृष्टि से फैला। यह वुहान में पशु मार्केट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते-ही-देखते इसने लाखों लोगों की जिंदगी से खेलना शुरू कर दिया। इस कोरोना वायरस नें 180 देशों को और उनके राज्यों को अपने चपेट में ले लिया  17 जनवरी 2021 को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को नए (कोरोना वायरस Covid-19) के बारे में जानकारी दी। कोरोना कैसे फैलता है  कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के छींकने से इसके इसके आस-पास लोगों तक तेजी से फैलता है। मरीज की थूक छूकर अपने मुँह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है यह बिना लक्षण दिखाएँ 14 दिनों तक सक्टिव हो सकता है कोरोना वायरस से बचने के उपाय - अपने हाथों को समय-समय पर 20  सेकेण्ड तक धोते  रहें और हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें। और अपने मुँह पर मास्क जरूर लगायें। इससे बचने के लिए सरकार ने लाकडाउन का फैसला कर लिया जो इस समय सही उपाय है कोरोना वायरस के लक्षण- तेज बुखार, गले में दर्द, खत्म न होने वाली खाँसी औ...