Posts

Showing posts with the label 5g

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

Image
 Lenovo का पहला 5G  टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रु, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस  US बेस्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म लेनोवो ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड किया है।            कंपनी ने देश में अपना पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने अपने इस टैब P11 5G के रूप में डब किया है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर पर चलता है और यह 11 इंच के डिस्प्ले से लैस है। लेनोवो टैब P11 5G : प्राइस एंड अवेलेबिलिटी लेनोवो टैब P11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। इस टैबलेट को अमेजन और ऑफिशियल लेनोवो स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट - शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad X को टक्कर देगा। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad X की कीमत 25,999 रुपए है। लेनोवो टैब P11 5G स्पेसिफिकेशंस लेनोवो टैब P11 5G 2000x1200 पिक्से...