Posts

Showing posts with the label budh

भगवान बुद्ध" सिद्धार्थ गौतम की जानकारी gotam budh ki jivan katha

Image
  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर  आज मैं आपके सामने "भगवान बुद्ध" सिद्धार्थ गौतम की जानकारी लेकर आया हूँ | जो बोद्ध धर्म के संस्थापक थे । सुनिएगा  563 ईसा पूर्व यानी कि आज से लगभग 2550-2600 साल पहले कपिल- -वस्तु नेपाल के शाक्य गणराज्य की राजधानी थी । इक्ष्वाकु वंश के शुद्धोधन क्षत्रिय वहाँ के राजा थे। वो अपनी महारानी महा माया के साथ आनद पूर्वक रहा करते थे ।  इनके विवाह को कई वर्ष बीत गए परन्तु महा माया को कोई संतान नही हुई । महारानी महा माया ने अपने नैहर देवदह के राज वैद की पत्नी से अपनी जाँच करवाई । वैद-पत्नी ने उन्हे बताया कि उसके पास उसके गर्भ धारण का ईलाज तो है परन्तु उनका गर्भ धारण करना उनके लिए बहुत ही खतरनाक है। तो शुद्धोधन का वंश आगे बढ़ाने के लिए महा माया ने अपनी छोटी बहिन महा प्रजावती का विवाह अपने पति से करवा दिया । महा प्रजावती को भी कोई संतान नही हुई। जब इनकी बहिन महा प्रजावती भी शुद्धोधन को  पुत्र देने में असमर्थ रही तो कुछ समय बीतने पर महारानी महा माया के गर्भ ठहर गया, समय गुजरता गया। एक दिन महा प्रजावती ने अपनी बहिन से कहा- दीदी ! ...