Posts

Showing posts with the label sherukh

फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर 2023

Image
फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर लाउडस्पीकर के जरिए भी करेंगे फिल्म का प्रचार  पठान को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान के रिलीज को बिल्कुल ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना है कि वो देश के कई हिस्सों में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे। पठान थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पोस्टर लगाने से पहले ली इजाजत जब जावेद शेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोस्टर लगाने से पहले बिल्डिंग्स ओनर से इजाजत ली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपनी कोर टीम के 25 लोगों को बिल्डिंग के मालिकों, रेस्टोरेंट ओनर, सैलून सेंटर और चायवालों से मिलने भेजते हैं वे सभी मेंबर उन ओनर्स से विनम्रता पूर्वक पोस्टर लगाने का अनुरोध करते हैं। अधिकतर ओनर्स का क...