पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 10वीं 12 वीं घर बैठे मिलेगी जॉब pulice bharti constable online apply 2023
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिये आवेदन आज से 8मार्च तक करें अप्लाई 1746 पदों पर होगी भर्ती पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन पहले ही 31 जनवरी पब्लिश कर दिया गया था अब ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2023 एप्लिकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत आज, बुधवार 15 फरवरी से हो गई है । अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मार्च 2023 रात 11.55 बजे तक है। वैकेंसी डिटेल्स जनरल कैटेगरी में वैकेंसी की संख्या - 738 एससी पंजाब - 360 बीसी पंजाब- 180 पूर्व कर्मचारी (जेनरल) पंजाब - 126 पूर्व कर्मचारी (एससी) पंजाब - 74 पूर्व कर्मचारी (बीसी) पंजाब - 36 पुलिस कर्मचारियों के बच्चे - 36 ईडब्ल्यूएस- 180 स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे- 18 कुल पदों की संख्या - 1746 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास कर चुके युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आरक्षण की श्रेणी में आते हैं, तो आपका 10वीं पास होना भी काफी होगा। 10वीं पास होना भी काफी होगा सैलरी पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल की सैलरी पे-स्केल 19,900 रुपये प्रति माह के हिसाब से मिलती ...