Posts

Showing posts with the label bhartiya

अंडर 19 महिला t 20 वर्ल्ड कप {15 दिन मे 41 मैच खेले जाएंगे}

Image
अंडर 19 महिला t 20 वर्ल्ड कप {15 दिन मे 41 मैच खेले जाएंगे} दक्षिण अफ्रीका मे आयोजन भारत uae अमेरिका टीम मे भारतीय मूल कि क्रिकेट   अब icc यानि इंटरनेशनल पहली बार अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है जो कि 14 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा। पहला टी-20 में बांटा गया बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका की पाकिस्तान और  और जिंबाब्वे की टीम में है। ग्रुप सी में इंडोनेशिया, आयरन, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें और ग्रुप बी में भारत को दक्षिण अफ्रीका और उनकी टीम को रखा गया है। 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में कुल 41 मैच खेले जाएंगे।  टी 20 मैच की शुरुआत 14 जनवरी को होगी और फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक खास बात यह है कि इसमें हिस्सा ले रहे 240 मिनट में भारतीय मूल के 45  की टीम से खेल रही 15 खिलाड़ियों के अलावा अमेरिका यूएसए में भी भारतीय मूल के क्रिकेटर का दबदबा है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारतीय मूल की अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝