Posts

Showing posts with the label movie

पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला 2023

Image
 पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 500 टिकट्स बिक चुके हैं। पैंडेमिक के बाद हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा थी । हालांकि टिकट्स बिक्री के मामले में दोनों फिल्मों के आकड़ें काफी नजदीक है। 23 जनवरी की सुबह तक पठान, ब्रह्मास्त्र को ओवरटेक कर जाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में वार और केजीएफ को चुनौती पठान रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की एडवांस बुकिंग 58% से अधिक हो चुकी है। हिंदी भाषा की बात करें एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की वार और यश की केजीएफ 2 ने रिकॉर्ड बनाया था रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने लगभग 20 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब पठान दोनों फ...

गदर 2 एक प्रेम कथा गदर: एक प्रेम कथा 22 साल पहले रिलीज हुई थी

Image
 22 साल बाद गदर फिर से होगी थिएटर्स में रिलीज  गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल बाद एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। दरअसल 'गदर: एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट 'गदर 2 ' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगा, इसकी रिलीज के पहले मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया गया है। 15 जून 2023 को एक बार फिर रिलीज होगी गदर : एक प्रेम कथा ऑफिशियल स्टेटमेंट बताया है कि 'गदर 2' से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया जाएगा। इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी एक बार फिर से समझ आ जाए। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है और 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी नहीं रिलीज हुआ है फिल्म का ट्रेलर 'गदर सिर्फ एक फिल...

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने

Image
 KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने वाले समय में यश को किया जा सकता है रिप्लेस  8 जनवरी को केजीएफ स्टार यश अपना 37 वां बर्थ डे मना रहे हैं। इस मौके पर केजीएफ बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने हिंट दिया है कि वो आने वाले समय में जीएफ 3 भी लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर का कहना है कि वो 2025 तक केजीएफ का तीसरा पार्ट रिलीज करेंगे। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील 'सालार' के मेकिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद वो केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे। विजय का ये भी कहना है कि केजीएफ को वो पांच पार्ट्स में बनाएंगे और ये भी हो सकता है पांचवे पार्ट के बाद लीड हीरो को रिप्लेस कर दिया जाए। सालार के बाद शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय किरणगंदूर ने कहा है कि अगले दो सालों में फिल्म का फ्लोर पर आना संभव नहीं है क्योंकि प्रशांत नील अभी सालार जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वो जब फ्री होंगे तो केजीएफ के अगले पार्ट में लग जाएंगे। आने वाले समय में फिल्म से रिप्लेस हो सकते ...

अवतार 2 फिल्म avatar movie story hindi 2023

Image
 अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक बुरा आइडिया है डायरेक्टर जेम्स कैमरून बोले- मैंने ये फिल्म सिर्फ थिएटर में देखने के लिए बनाई है  अवतार 2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का मानना है कि अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक खराब आइडिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि घर पर बैठ कर बड़े टीवी के सामने एक अच्छे साउंड इफैक्ट्स से साथ फिल्म देखना एक बेहतर अनुभव हो सकता है लेकिन मोबाइल पर देखना कही से बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस नहीं हो सकता है। जेम्स कैमरून का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म थिएट्रीकल एक्सपीरियंस के लिए बनाई है इसलिए फिल्म का असली मजा थिएटर में ही देखने पर है। ऐसी फिल्में थिएटर में ही देखी जाती हैं जेम्स कैमरून नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म अवतार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो। उन्होंने कहा, 'लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए बेताब थे। जब आप घर पर ऐसी फिल्मों को देखते हैं तो वो चीज अनुभव नहीं कर पाते जो आप थिएटर में देख के कर सकते हैं। घर पर बैठ कर लोग इमोशनल नहीं होते जबकि थिएटर में बैठ कर रोने भी लगते हैं। थिएटर में फिल्म देखना एक इमोशन होता है जो और किसी जरिए नहीं मिल सकता।...

फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर 2023

Image
फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर लाउडस्पीकर के जरिए भी करेंगे फिल्म का प्रचार  पठान को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान के रिलीज को बिल्कुल ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना है कि वो देश के कई हिस्सों में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे। पठान थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पोस्टर लगाने से पहले ली इजाजत जब जावेद शेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोस्टर लगाने से पहले बिल्डिंग्स ओनर से इजाजत ली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपनी कोर टीम के 25 लोगों को बिल्डिंग के मालिकों, रेस्टोरेंट ओनर, सैलून सेंटर और चायवालों से मिलने भेजते हैं वे सभी मेंबर उन ओनर्स से विनम्रता पूर्वक पोस्टर लगाने का अनुरोध करते हैं। अधिकतर ओनर्स का क...

बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान 2023

Image
बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान भी रहे मौजूद झूम जो पठान का हुकस्टेप करते दिखे?  सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को शनिवार 15 जनवरी की बीती रात को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। ये पल हिंदी सिनेमा और शाहरुख के सभी फैंस के लिए बेहद खास है। वहां पर शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया। इस खास मौके पर शाहरुख खान भी वहां मौजूद रहे। इस दौरान शाहरुख मैचिंग जैकेट के साथ-साथ ब्लैक कैजुअल्स में नजर आए।  झूमे जो पठान' का हुकस्टेप करते दिखे शाहरुख शाहरुख ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान पठान के 'झूमे जो पठान गाने का अपना हुकस्टेप भी किया और फिल्म की कुछ लाइन्स भी कहीं कई फैन क्लब ने दुबई से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देख फैन्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और शाहरुख खान को इंडिया की शान बता रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। दीपिका जॉन के साथ दमदार अवतार में दिखेंगे शाहरुख हाल ही में 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख का दमदार अवतार देखने को मिला। फि...

RRR movie seen story hindi 2023

Image
RRR फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता. फिल्म की इस कामयाबी पर पूरे भारत में खुशी का माहौल है. उसी बारे में बता रही हैं उमा सुधीर. इस मूवी का गाना बहुत ही जबरदस्त है और बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है।और इस गाने के लिए वर्ल्ड अवार्ड भी मिला है।बिल्कुल बहुत ही सेलिब्रेट रिअपीयर है तेलुगु साथ में, क्योंकि यहां के लोग अपने म्यूजिक का बहुत तरह से कहा जाए तो उस पर बहुत अपराइट लेते हैं। तमिलनाडु का याद रखना चाहिए और उसके लिए एक गाना और गोल्डन। नाटू-नाटू पूरा वीडियो  RRRMovie से।  एक एम. एम. क्रीम संगीत।  विशाल मिश्रा और राहुल सिप्लिगुंज द्वारा गाया गया।  गाने का नाम: नाटू-नाटू  संगीत निर्देशक: एम एम क्रीम  गीतकार: रिया मुखर्जी  गायक: विशाल मिश्रा, राहुल सिप्लिगुंज  कोरियोग्राफी : प्रेम रक्षित  कार्यक्रम: जी. जीवन बाबू, सिद्धार्थ एस  मिश्रित और महारत हासिल: जी जीवन बाबू  जेबी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया।  लिरिक वीडियो द्वारा: वॉल्स एंड ट्रेंड्स  मूवी: आरआरआर कास्ट: जूनियर एनटीआर, राम चर...

Kgf chapter 2 movie story केजीएफ मूवी स्टोरी।

Image
                          KGF CHAPTER 2 MOVIE STORY इस फिल्म में 2018 के समय को दिखाया गया है आनंद के बारे में एल्डोराडो नाम की बुक लिखी थी और उसकी कहानी एक न्यूज़ चैनल वालों को सुनाई थी। अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो जाता है और वह मरने की कगार पर पहुंच जाते हैं। फिर वह न्यूज़ चैनल वाले देखने के लिए हॉस्पिटल में जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात आनंद के बेटी होती है जिन्हें वह बताते हैं कि उनके पिता ने की कहानी सुनाई गवर्नमेंट ने उसको जला दिया था और न्यूज़ चैनल वालों के पास भी जो किताब थी, वह भी जली हुई थी। इसीलिए अब उनके लिए बाकी की कहानी जाना मुमकिन हो गया था। इसी वजह से विजेंद्र बची हुई कहानी सुनाने का फैसला करता है। उसके पिता ने उसके पीछे अपनी पूरी जिंदगी लगा दी थी और वह नहीं चाहता था कि वह कहानी अधूरी रह जाए और विजेंद्र को कहानी पूरी तरह से याद नहीं थी। इसीलिए न्यूज़ चैनल वालों को अपने पिता की लाइब्रेरी में। जाता है और वहां तलाश।  एक रफ कॉपी मिल जाती है जिसकी कहानी विजेंद्र उन्हें सुनाना शुरू करता है कि जिस में जब रॉकी ...

Avatar movie story 2022

Image
avatar movie story thanks She says that If        not been there today life, then She You had i would have last Come out and told me to my Stay away from every thing me do not talk to me. has happened because of you today. Dumb I want to know about the animal till I Say that earlier I had not only talked about it and if you cared & much about his life. then why did You help me then You Would Say that I helped you because the holy spirits gave you chose was and in a while, a lot of the Holy Spirit. boday, due Joes there and sits on hey to which the wounds inflicted on her body slowly start falling on the village. Quite surprised thi leaves her mother and  Says that You Come with me and Stark tit following Jag dish, but then her chan is there because of her coleanliness that the People of America come in front of her and says Who is it as much as we Should Present him in front of the Sardar as soon as possible and from there he takes all jai and takes him to h...

Avatars movie (2009) explained odex movie avatar story

Image
 Avatar movie (2009) explained odex movie avatar   this story star ty dike the main storyline of this story in 2129 where the Copy was destroyed in many ways is The pad population here has  increased 3 times and now the. have come to an food and drink end all the types of resources  star started to end, but stick the technological phase keep it moving forward in 2129 the to save! or became much faster but to run theme rice them for much energy way needed that is why they used. to have a unique a name metal which was not found on earth. but it was show in me that the dead character of this story named Jalebi six le is disabled with his feet but the way  out -Like this before he a sed the to be a    of  army. he also had a twin brothers named Jackson. who way. called tom  and also called  tommy was a scientist who is RD.  •Company called  Development administration of used to work together the basic work of this company...