पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला 2023
पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला
पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 500 टिकट्स बिक चुके हैं। पैंडेमिक के बाद हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा थी ।
हालांकि टिकट्स बिक्री के मामले में दोनों फिल्मों के आकड़ें काफी नजदीक है। 23 जनवरी की सुबह तक पठान, ब्रह्मास्त्र को ओवरटेक कर जाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है।
एडवांस बुकिंग के मामले में वार और केजीएफ को चुनौती पठान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की एडवांस बुकिंग 58% से अधिक हो चुकी है। हिंदी भाषा की बात करें एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की वार और यश की केजीएफ 2
ने रिकॉर्ड बनाया था
रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने लगभग 20 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब पठान दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को चुनौती देने को तैयार है।
बंगाल और आंध्र प्रदेश में एडवांस बुकिंग तगड़i
रीजन वाइज देखा जाए तो वेस्ट बंगाल में फिल्म की एडवांस बुकिंग तगड़ी हो रही है। चूंकि शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग बंगाल में जबरदस्त है, इसलिए वहां से ऐसे नंबर आना चौंकाते नहीं हैं। हैदराबाद और आंध्र प्रदेश भी काफी मजबूत हैं। वहीं पंजाब और गुजरात में फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ्तार थोड़ी कम है।
ओपनिंग वीकेंड 150-200 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैफिल्म
पठान रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो रही है। ऐसे में छुट्टियों की वजह से पठान को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिला है। अब लंबी वीकेंड और प्री-सेल्स नंबर्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 150 करोड़ से 200 करोड़ के बीच बिजनेस कर सकती है।
शुरुआती 10 दिनों में अगर फिल्म 300 करोड़ का कलेक्शन कर ले तो उससे भी किसी को ताजुब्ब नहीं होना चाहिए।
पठान से चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं शाहरुख
शाहरुख खान पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
इन चार सालों में उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रॉकेट्री' जैसी फिल्मों में कैमियो किया था। बतौर लीड वो पठान से धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं