54 दिन बाद फिर जेल से बाहर राम रहीम: UP के बरनावा आश्रम पहुंचा, बोला- आपकी सेवा में फिर से हाजिर
54 दिन बाद फिर जेल से बाहर राम रहीम: UP के बरनावा आश्रम पहुंचा, बोला- आपकी सेवा में फिर से हाजिर डेरा सच्चा सौदा का मुखी राम रहीम फिर जेल से बाहर आ गया है। शनिवार को वह रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकला, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में उतर प्रदेश के बागपत में स्थित बरनावा आश्रम रवाना हो गया है। उसके साथ मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी साथ है। राम रहीम शाम 5 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आया और हमारे प्यारे करोड़ों बच्चों आपको अवतार दिवस की बहुत बहुत बधाई हो। आपकी सेवा के लिए फिर से बेपरवाह ने समय दिया है। हम फिर से हाजिर हुए है। यूपी में पहुंच चुके हैं। पहली वाली बात आप अपने घरों में रहे । जिम्मेदारों के आदेशों पर आगे के कार्यक्रम पर चलने हैं। कई सालों बाद बेपरवाह जी के अवतार दिवस पर साध संगत के दर्शन करने का मौका मिला है। आप सब खुशियां मनाए । आपसे लाइव करेंगे। भगवान बहुत खुशियां दें सरकार राम रहीम के सामने दबी अंशुल छत्रपति वहीं राम रहीम की पैरोल को लेकर रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। सरकार डेरे के सामने झुकी हुई है और राम रहीम अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ...