Posts

Showing posts with the label pathan

पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला 2023

Image
 पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 500 टिकट्स बिक चुके हैं। पैंडेमिक के बाद हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा थी । हालांकि टिकट्स बिक्री के मामले में दोनों फिल्मों के आकड़ें काफी नजदीक है। 23 जनवरी की सुबह तक पठान, ब्रह्मास्त्र को ओवरटेक कर जाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में वार और केजीएफ को चुनौती पठान रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की एडवांस बुकिंग 58% से अधिक हो चुकी है। हिंदी भाषा की बात करें एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की वार और यश की केजीएफ 2 ने रिकॉर्ड बनाया था रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने लगभग 20 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब पठान दोनों फ...

फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर 2023

Image
फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर लाउडस्पीकर के जरिए भी करेंगे फिल्म का प्रचार  पठान को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान के रिलीज को बिल्कुल ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना है कि वो देश के कई हिस्सों में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे। पठान थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। पोस्टर लगाने से पहले ली इजाजत जब जावेद शेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोस्टर लगाने से पहले बिल्डिंग्स ओनर से इजाजत ली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपनी कोर टीम के 25 लोगों को बिल्डिंग के मालिकों, रेस्टोरेंट ओनर, सैलून सेंटर और चायवालों से मिलने भेजते हैं वे सभी मेंबर उन ओनर्स से विनम्रता पूर्वक पोस्टर लगाने का अनुरोध करते हैं। अधिकतर ओनर्स का क...

बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान 2023

Image
बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का धमाकेदार ट्रेलर शाहरुख खान भी रहे मौजूद झूम जो पठान का हुकस्टेप करते दिखे?  सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को शनिवार 15 जनवरी की बीती रात को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया। ये पल हिंदी सिनेमा और शाहरुख के सभी फैंस के लिए बेहद खास है। वहां पर शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया। इस खास मौके पर शाहरुख खान भी वहां मौजूद रहे। इस दौरान शाहरुख मैचिंग जैकेट के साथ-साथ ब्लैक कैजुअल्स में नजर आए।  झूमे जो पठान' का हुकस्टेप करते दिखे शाहरुख शाहरुख ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान पठान के 'झूमे जो पठान गाने का अपना हुकस्टेप भी किया और फिल्म की कुछ लाइन्स भी कहीं कई फैन क्लब ने दुबई से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसे देख फैन्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और शाहरुख खान को इंडिया की शान बता रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। दीपिका जॉन के साथ दमदार अवतार में दिखेंगे शाहरुख हाल ही में 'पठान' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख का दमदार अवतार देखने को मिला। फि...