महिलाओं के लिए पैसे कमाने का तरीका यह तीन बिजनेस करके 2023
करिअर फंडा महिलाएं घर से ही कर सकती हैं ये 3 बिजनेस : यू-ट्यूब ब्लॉगिंग, फूड सर्विसिंग और क्लॉथ केयर सेंटर ब्रह्मा से कुछ लिखा भाग्य में, मनुज नहीं लाया है। अपना सुख उसने अपने, भुजबल से ही पाया है। प्रकृति नहीं डरकर झुकती है, कभी भाग्य के बल से । सदा हारती वह मनुष्य के, उद्यम से, श्रम-बल से। ब्रह्मा का अभिलेख पढ़ा करते निरुद्यमी प्राणी धोते वीर अंक भालके, बहा ध्रुवों से पानी भाग्यवाद आवरण पाप का, और शस्त्र शोषण का । जिससे रखता दबा एक जन, भाग दूसरे जन का । रामधारी सिंह दिनकर करिअर फंडा में स्वागत डबल काम करने वालों को सला आज का आर्टिकल महिला माइक्रोएंटरप्रेन्योर (Women micro-entrepreneurs) को समर्पित है, खास तौर पर उन गृहणियों को जो घर के सारे काम निपटाने के बाद (जो अपने आप में फुल टाईम काम है), अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए कुछ काम करना चाहती हैं भारत 6 करोड़ सूक्ष्म उद्यम हैं जो लगभग 11 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 29.7% योगदान करते हैं। भारत की लगभग 80% आबादी अनौपचारिक अर्थव्यवस्था (informal economy) का हिस्सा...