Posts

Showing posts with the label channal

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये Google-owned video network है

Image
  यूट्यूब चैनल कैसे बनाये   Google-owned video network  है      PAISE KAMANE SABSE SAHI TARIKA HAI  यूँ कहे तो पूरी दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी. इससे मालूम पड़ता है की यूट्यूब असल में कितना ज्यादा लोकप्रिय है. लेकिन शायद आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की आखिर वो यूट्यूब चैनल कैसे खोलते हैं? यदि आप भी उन्ही में से एक है और आपको भी सही guidance की तलाश है अपनी पहली यूट्यूब चैनल बनाने के लिए, तब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम उसी विषय में जानेंगे. यूट्यूब जो की लगभग 91 देशों और करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध है. यह बस केवल एक video platform बनकर नहीं रह गया है; बल्कि ये हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. हर दिन लगभग five billion यूट्यूब  videos को watch किया जाता है दुनिभर में. तो ऐसे में यदि आप भी अपने talent को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तब ऐसे में आपको खुद के लिए एक यूट्यूब चैनल जरुर बना लेना चहिये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं अपने लिए यूट्यूब चैनलकैसे बनाते हैं....