यूट्यूब चैनल कैसे बनाये Google-owned video network है

  यूट्यूब चैनल कैसे बनाये   Google-owned video network  है

     PAISE KAMANE SABSE SAHI TARIKA HAI 

यूँ कहे तो पूरी दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी. इससे मालूम पड़ता है की यूट्यूब असल में कितना ज्यादा लोकप्रिय है. लेकिन शायद आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की आखिर वो यूट्यूब चैनल कैसे खोलते हैं?

यदि आप भी उन्ही में से एक है और आपको भी सही guidance की तलाश है अपनी पहली यूट्यूब चैनल

बनाने के लिए, तब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम उसी विषय में जानेंगे.


यूट्यूब जो की लगभग 91 देशों और करीब 80 भाषाओं में उपलब्ध है. यह बस केवल एक video platform बनकर नहीं रह गया है; बल्कि ये हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. हर दिन लगभग five billion यूट्यूब  videos को watch किया जाता है दुनिभर में. तो ऐसे में यदि आप भी अपने talent को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तब ऐसे में आपको खुद के लिए एक यूट्यूब चैनल जरुर बना लेना चहिये.


तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं अपने लिए यूट्यूब चैनलकैसे बनाते हैं. वहीँ आपको इसमें details में step-by-step guide प्रदान की जाएगी जिससे आपकयूट्यूब  क्या है?


यूट्यूब  chuch free video sharing website होता है जिसमें की आप आसानी से Online Videos देख सकते हैं, वहीँ चाहें तो Upload भी कर सकते हैं. YouTube को असल में Launch किया गया था सन 2005 में, वहीँ अभी की बात करें तब YouTube आज के समय की सबसे popular sites में से एक है Web पर, जिसमें की करीब 6 billion से भी ज्यादा घंटों की videos visitors द्वारा हर महीने देखी जाती है.

यूट्यूब चैनल 

यूट्यूब चैनल लोकप्रिय वीडियो - - साझाकरण वेबसाइट, यूट्यूब पर एक उपयोगकर्ता खाता है। यह एक ऐसी जगह है जहां वीडियो अपलोड किए जाते हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा किए जाते हैं।

अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

एचडब्ल्यूय



किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा अपने वीडियो दुनिया के साथ साझा करने के लिए एक यूट्यूब चैनल स्थापित किया जा सकता है। कई अलग-अलग प्रकार के चैनल हैं जो लोग बना सकते हैं और उन सभी के अपने- अपने उद्देश्य हैं।

 कुछ चैनल विशिष्ट विषयों पर केंद्रित होते हैं, जैसे कुकिंग या व्लॉगिंग, जबकि अन्य का ध्यान सौंदर्य या फ़ैशन जैसे अधिक सामान्य हितों पर केंद्रित हो सकता है।

यूट्यूब चैनल क्यूँ बनाये?

Article में आगे बढ़ने से पहले हमें ये जरुर से जानना चाहिए की आखिर क्यूँ यूट्यूब चैनल बनायें? क्यूंकि इसके जानने के बाद ही आपको सही तरीके से ये मालूम पड़ेगा की क्यूंकि इसके जानने के बाद ही आपको सही तरीके से ये मालूम पड़ेगा की यूट्यूब चैनल क्यूँ बनाये.

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए

 Blogging vs यूट्यूब  क्या है सबसे बेहतर

Target Audience तक पहुंचना : अपनी एक यूट्यूब चैनल बनाने से ये आपको वो ताकत प्रदान करता है जिससे की आप आसानी से अपने Target Audience तक पहुँच सकें वो भी एक बहुत ही सहज ढंग से.

नए Customers तक पहुंचें: आपकी videos अब यूट्यूब चैनल के Platform पर दिखाई पड़ेंगी, जिससे आपके content को नए customers देख पाएंगे.

 Drive करें traffic आपके website पर : यदि आप quality content बनाते हैं तब ऐसे में Viewers को जिन्हें की आपके दुसरे content के बारे में जानना है वो आसानी से आपके Site तक पहुँच सकता है यदि आपने अपने Site की link video के description में हुई होत .

Business को Push मिलती है : यदि आप एक Digital Marketer हो तब आपको ये भली भांति पता होगा की अपने Website या Business तक Organic Traffic लाना कितना ज्यादा कठिन है, ऐसे में यदि आपकी कोई YouTube Channel हो तब ये आपको एक बहुत ही कम समय में अच्छा Push प्रदान कर सकता है आपके Business को.

यूट्यूब चैनल Kaise Banaye 2023

 यदि आप भी interested हैं ये जानने के लिए की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये तब आपको आगे के सभी steps ध्यान से पढना होगा.

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है, बल्कि अगर आपके पास पहले से अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी है तो आप उस account का इस्तमाल यूट्यूब पर Sign In करने के लिए कर सकते हैं, वहीँ Gmail ID के मदद से यूट्यूब पर चैनल भी बना सकते है.

यहाँ मैं मान के चल रहा हूँ की आपके पास पहले से ही Gmail ID मेह्जुद हैं.

यूट्यूब आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में

यूट्यूब  की Official वेबसाइट

www.youtube.com सर्च करना होगा. वहीं उसे

Open कर दें

एक बार आपके device में यूट्यूब  Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर दायीं ओर आपको "Sign In" का एक बटन दिखाई पड़ेगा, उसे आपको क्लिक करना है. वहीँ आपको अपने Gmail ID पर Login करना होता है आगे के access प्राप्त करने के लिए

 एक बार Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी profile फोटो दिखाई पड़ेगी. उस Icon पर आपको click करना होता है, click करने पर आपको बहुत से विकल्प नज़र आयेंगे.

वहीँ पर आपको चुनना है "यूट्यूब  ka new channalऔर उसपर क्लिक कर देना है.

Channel के नाम चुनना है

आपको एक window खुलेगा. यहाँ आपको GET STARTED बटन पर क्लिक करना है.

आपको अगले स्क्रीन पे aapna name likhna hai और “Use a custom name " दोनों ऑप्शन्स दिखेंगे. अगर आपको अपने नाम से चैनल बनाना है तो पहले बिकल्प चुने और अगर अपने ब्रांड नाम से चैनल बनाना है तो दूशरा बिकल्प चुनो.

याद रखने वाली बात

ध्यान दें की ऐसा नाम चुना जाना चहिये जो की याद रखने में आसान हो.

जितना छोटा हो सके उतना बढ़िया होता है  चैनल name

चैनल का नाम हमेशा mast sunder और नया होना चहिये.

आप जिस प्रकार के content डाल रहे हैं अपने channel पर उसी के सम्बंधित नाम हो तब ज्यादा अच्छा होता है.

Set करें अपनी Profile Picture

यूट्यूब चैनल का नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे " Create " बटन पर क्लिक करना होता है, क्लिक करते ही आपका YouTube पे , Channel बनकर तैयार हो जाता है. वहीँ आप अपने पसंद के अनुसार Profile Picture Set कर सकते हैं.

 उसके साथ साथ आपको  Social profile डालना है. सब डालने के बाद SAVE AND CONTINUE बटन पे

क्लिक करें.

Customize करें अपना Channel

यदि आपको अपना channel और आकर्षक बनाना है तब आपको "Customize Channel" पर क्लिक करना होता है. यहाँ पर आपको बहुत सारे Options मिल जायेंगे जिसका उपयोग कर आप अपने अधिक customize कर सकते हैं अपने आवश्यकता के अनुसार.

प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

अब तब आपको ये पता चल ही गया होगा की New यूट्यूब चैनल कैसे बनाये लेकिन यदि आपको अपने  चैनल को थोडा ज्यादा Professional बनाना है तब आपको कुछ दुसरे चीज़ों का ख़ास ख्याल रखना पड़ेगा.

यूट्यूब चैनल की लोगो

आपके चैनल के नाम के अनुसार अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक बढ़िया सा Logo बनाना होगा, वहीँ यदि आपको logon बनाना नहीं आता है तब आप Internet पर इस विषय में खोज सकते हैं. ऐसे बहुत से Apps हैं जो की ऐसा करने में आपकी मदद करेंगे.

यूट्यूब चैनल की आर्ट

Viewers को आपके चैनल पर सबसे पहले channel art नज़र आता है इसलिए अपने Youtube channel के लिए channel art design अच्छे से करें बनाये, इससे ये दिखने में सुन्दर लगता है. वहीँ आप कुछ free apps या software का इस्तमाल कर सकते हैं.

यूट्यूब चैनल का इंट्रो

आपने ये जरुर देखा होगा की सभी प्रोफेशनल चैनल में channel intro जरुर से मेह्जुद होता है. Channel के Introl में channel का logo और नाम दोनों होना चाहिए, वहीँ ये ज्यादा लम्बा नहीं होना चहिये वहीँ

 Song or mugic भी ज्यादा loud नहीं होना चहिये.

यूट्यूब चैनल का About Section

जैसे Blog में about section की जरुरत बहुत होती है वहीँ यूट्यूब  चैनल में भी About Section का होना बहुत जरुरी होती है. यहाँ पर आप अपने channel के बारे में, किस प्रकार के content के videos अपलोड करते हैं और साथ में अपने विषय में कुछ जानकारी डाल सकते हैं.कड़ियाँ

अपने चैनल पर आपको अपने social media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Website इत्यादि के लिंक जरुर दें. वहीँ इससे लोग आपको YouTube के साथ साथ दुसरे Social Media Platforms में भी Follow करेंगे.

 यूट्यूब प्लेलिस्ट

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट करें?

यदि आप अपने Mobile से अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाये जानना चाहते हैं तब इसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी steps का पालन करना होगा लेकिन वो भी अपने Mobile में कोई browser को open कर. बाकि सभी प्रक्रिया समान होती है.

YouTube Video SEO कैसे करे?

अब चलिए कुछ ऐसे tips के बारे में जानते हैं जो की आपको यूट्यूब  Videos की SEO करने में काफी मदद करने वाली है.

Video की Title जबरदस्त होनी चहिये: चूँकि ये सबसे पहले दिखाई पड़ता है viewer को इसलिए यदि आपका Video Title ही आकर्षक नहीं है तब शायद की कोई आपके Video को देखने की कोशिश करेगा.


Thumbnail आकर्षक करे: Thumbnail से मालूम पड़ता है की Video में क्या content मिलने वाला है. इसलिए Thumbnail में ज्यादा Clickbait न करें और content के relevant ही उसे बनाये. वहीँ

अपने Website या Blog का URL description में add करे: याद से आपको video description में अपने article का URL डाल देना चहिये जिससे की लोगों को आपके Website के बारे में भी पता चल सके.

जब आप जरुरी के सभी चीज़ें कर लें फिर आपको click कर देना चहिये "Publish" button पर अपने Video को publish करने के लिए.

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों

मैंने ये पाया है की काफ़ी लोगों का Youtube channel बन तो जाता है लेकिन फ़िर बाद में वो delete भी हो जाता है कुछ गलतियों के वजह से. वहीँ कुछ लोगों का adsense disable हो जाता है. मुझे लगता है की इसका मुख्य कारण है Youtube की Guidelines का सही तरीके से पालन न करना.

तो चलिए ऐसे ही कुछ Guidelines के बारे में जानते हैं जिनका ख्याल जरुर से रखना चहिये.

किसी दुसरे के Videos को कभी भी Upload नहीं करना चहिये, अन्यथा आपको Copyright  आ सकती है.

कभी भी किसी तरह का कोई Nudity or sexual content promote नहीं करना चहिये न ही उसका उपयोग करना चहिये.

आपकी Videos किसी के धर्म या जाती को ठेस न पहुँचती हो.

हमेशा यूट्यूब  के सभी guidelines का सही तरीके से पालन करना चहिये.

यूट्यूब  Partner बनने की Minimum Eligibility क्या

है?

चलिए जानते हैं की यूट्यूब  Partner Program Join करने का minimum eligibility requirement क्या क्या हैं.

आपको यूट्यूब के सभी monetization policies का पालन करना पड़ेगा.

वहीँ आप जिस देश में रह रहे हैं वहां पर यूट्यूब  Partner Program पहले से उपलब्ध होना चहिये.

 आपके पास 4,000 valid public watch hours से ज्यादा होना चहिये पिछले 12 महीनों में.

 वहीँ आपके पास 1,000 subscribers से ज्यादा होने चाहिए.


इसके साथ साथ एक linked AdSense account भी होना आवश्यक है.


यदि आप इन सभी चीज़ों का ख्याल रखें तब आपको यूट्यूब  Partner Program का जल्द ही हिस्सा बना लिया जायेगा.

अगर आपने कुछ पूछना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हमारा रिप्लाई जरूर आएगा।

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने