रूस - यूक्रेन जंग में अब तक 7 हजार नागरिकों की मौत: UN का दावा 18 हजार लोग हताहत हुए 2023
रूस - यूक्रेन जंग में अब तक 7 हजार नागरिकों की मौत: UN का दावा 18 हजार लोग हताहत हुए असली आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है आज रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को 11 महीने पूरे हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र UNकी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत से लेकर 3 जनवरी 2023 तक 18,483 नागरिक हताहत हुए हैं। इनमें से 7,068 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि UN का मानना है कि असली आंकड़ा इससे भी कहीं ज्यादा हो सकता है। यूक्रेन में लाखों लोगों पर मौत का खतरा UN ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूक्रेन में जारी जंग से लाखों लोगों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही अनाधिकारिक तौर पर मरने वाले नागरिकों की संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है। यह खासकर मारियुपोल, खारकीव, लिसिचांस्क, पोपासना और लुहांस्क के लिए हैं, क्योंकि यहां आए दिन हमलों और लोगों के मारे जाने की खबरें आती रहती हैं रॉकेट-मिसाइल से हुईं सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में विस्फोटक हथियारों से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं इनमें तोपों से बमबारी, रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और एयर स्ट्राइक शामिल हैं। बता दें कि कई देश हथियारों के जर...