Posts

Showing posts with the label hindi

पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला 2023

Image
 पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 500 टिकट्स बिक चुके हैं। पैंडेमिक के बाद हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा थी । हालांकि टिकट्स बिक्री के मामले में दोनों फिल्मों के आकड़ें काफी नजदीक है। 23 जनवरी की सुबह तक पठान, ब्रह्मास्त्र को ओवरटेक कर जाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में वार और केजीएफ को चुनौती पठान रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की एडवांस बुकिंग 58% से अधिक हो चुकी है। हिंदी भाषा की बात करें एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की वार और यश की केजीएफ 2 ने रिकॉर्ड बनाया था रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने लगभग 20 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब पठान दोनों फ...