Posts

Showing posts with the label kgf3

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने

Image
 KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने वाले समय में यश को किया जा सकता है रिप्लेस  8 जनवरी को केजीएफ स्टार यश अपना 37 वां बर्थ डे मना रहे हैं। इस मौके पर केजीएफ बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने हिंट दिया है कि वो आने वाले समय में जीएफ 3 भी लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर का कहना है कि वो 2025 तक केजीएफ का तीसरा पार्ट रिलीज करेंगे। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील 'सालार' के मेकिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद वो केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे। विजय का ये भी कहना है कि केजीएफ को वो पांच पार्ट्स में बनाएंगे और ये भी हो सकता है पांचवे पार्ट के बाद लीड हीरो को रिप्लेस कर दिया जाए। सालार के बाद शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय किरणगंदूर ने कहा है कि अगले दो सालों में फिल्म का फ्लोर पर आना संभव नहीं है क्योंकि प्रशांत नील अभी सालार जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वो जब फ्री होंगे तो केजीएफ के अगले पार्ट में लग जाएंगे। आने वाले समय में फिल्म से रिप्लेस हो सकते ...