KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने
KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने
वाले समय में यश को किया जा सकता है रिप्लेस
8 जनवरी को केजीएफ स्टार यश अपना 37 वां बर्थ डे मना रहे हैं। इस मौके पर केजीएफ बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने हिंट दिया है कि वो आने वाले समय में जीएफ 3 भी लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर का कहना है कि वो 2025 तक केजीएफ का तीसरा पार्ट रिलीज करेंगे।
फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील 'सालार' के मेकिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद वो केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे। विजय का ये भी कहना है कि केजीएफ को वो पांच पार्ट्स में बनाएंगे और ये भी हो सकता है पांचवे पार्ट के बाद लीड हीरो को रिप्लेस कर दिया जाए।
सालार के बाद शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय किरणगंदूर ने कहा है कि अगले दो सालों में फिल्म का फ्लोर पर आना संभव नहीं है क्योंकि प्रशांत नील अभी सालार जैसे अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वो जब फ्री होंगे तो केजीएफ के अगले पार्ट में लग जाएंगे।
आने वाले समय में फिल्म से रिप्लेस हो सकते हैं यश विजय का ये भी कहना है कि आने वाले समय में फिल्म के लीड हीरो यानी रॉकी भाई के किरदार में यश के अलावा कोई और भी देखने को मिले। उन्होंने कहा है कि जैसे जेम्स बॉन्ड की सीरीज में लीड हीरो बदलते रहते हैं वैसै ही संभव है कि पांचवे पार्ट के बाद रॉकी भाई के रोल में कोई अन्य एक्टर नजर आए
केजीएफ के बाद स्टार बन गए यश यश ने केजीएफ करने से पहले 9 फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें असली स्टारडम 2018 में आई फिल्म KGF से मिली। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। उनका किरदार रॉकी भाई लोगों के दिलों में राज करने लगा। फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी फिल्म के साथ कन्नड़ सिनेमा को देशभर में पहचान मिली थी।
इसके बाद यश को 2022 में आई केजीएफ चैप्टर ने तो वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी दिला दी। 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था। भारत की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर है। वहीं ये भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म है।
KGF के लिए ऑडियंस में अलग ही दीवानगी थी KGF-2 की रिलीज के समय साउथ में लोग सड़कों पर उतर आए थे
ब्लैक में टिकट बिक रही थीं, थिएटर के बाहर यश के कटआउट थे। ढोल-नगाड़ों के बीच यश के कटआउट की आरती की जा रही थी, वहीं कुछ हिस्सों में उनका दूध अभिषेक भी किया गया था। बैंगलोर में फिल्म देखने के क्रेजी फैंस ऐसे उतावले थे कि पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था।