Posts

Showing posts with the label sasta

सस्ता होगा हवाई सफर: नासा और बोइंग बना रहे

Image
 सस्ता होगा हवाई सफर: नासा और बोइंग बना रहे फ्यूल बचाने वाला प्लेन, इसमें एक्स्ट्रा लॉन्ग विंग होंगेआने वाले समय में लोग सस्ता हवाई सफर कर सकेंगे। दरअसल, नासा और बोइंग एमिशन कम करने वाले सिंगल-आइजल विमान के निर्माण, टेस्टिंग और फ्लाइंग के लिए सस्टेनेबल फ्लाइट डेमॉन्स्ट्रेटर प्रोजेक्ट पर एकसाथ काम कर रहे हैं। नासा ने बुधवार को इस पार्टनरशिप की घोषणा की। ये विमान पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने के साथ फ्यूल भी बचाएंगे जिससे हवाई सफर सस्ता होगा। 7 सालों में, नासा इस प्रोजेक्ट के लिए 42.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा  जबकि कंपनी और उसके पार्टनर, एग्रीमेंट के तहत तय की गई फंडिंग के बचे भाग (करीब 72.5 करोड़) का योगदान करेंगे। इसके अलावा नासा टेक्निकल एक्सपर्टाइज और फैसिलिटीज में भी कॉन्ट्रिब्यूट करेगा। नासा एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने कहा, 'अगर हम सफल होते हैं, तो हम इन तकनीकों को 2030 तक विमानों में देख सकते हैं  विमान में होंगे एक्स्ट्रा लॉन्ग थिन विंग ट्रांसोनिक ट्रस-ब्रेस्ड विंग कॉन्सेप्ट में विमान के एक्स्ट्रा लॉन्ग थिन विंग होते हैं जो डायगोनल स्ट्रट्स पर स्थिर होते हैं। यह ...