करिअर फंडा बिजनेस फेल होने के 5 बड़े कारण : अच्छी प्लानिंग के साथ अच्छी टीम और फायनेंशियल मैनेजमेंट जरूरी 2023
करिअर फंडा बिजनेस फेल होने के 5 बड़े कारण : अच्छी प्लानिंग के साथ अच्छी टीम और फायनेंशियल मैनेजमेंट जरूरी आपके सबसे दुखी ग्राहक आपकी सबसे बड़ी सीख का स्रोत होते हैं।' हर व्यक्ति जो एक बिजनेस शुरू करता है, यही सपना देखता है कि सफलता उसके कदम चूमेगी। लेकिन बिजनेस में सफलता का रेट बेहद कम ही होता है। मैनेजमेंट गुरु डॉ. पीटर एफ. ड्रकर ने कहा था कि एक सफल कंपनी पूरे समाज के लिए वरदान बन सकती है, और एक विफल फर्म- बोझ आज हम देखेंगे क्यों कुछ बिजनेस कभी नहीं चल पाते या कुछ बहुत अच्छे चलते बिजनेस में अचानक समस्या आ जाती है करिअर फंडा में स्वागत क्यों फेल हो जाते हैं बिजनेस अपनी तमाम कोशिशों के बाद भी बिजनेस अक्सर चल नहीं पाते। उसका कोई एक कारण नहीं होता, बल्कि कई कारण होते हैं। इन्हें पहले से समझ कर आप फेलियर का रेट कम कर सकते हैं। खराब प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (Wrong planning and management) सबसे आम कारणों में से एक खराब प्लानिंग और मैनेजमेंट की कमी है। यहां पर खराब मैनेजमेंट से अर्थ खासतौर पर खराब फायनेंशियल, रिसोर्सेस और मार्केटिंग मैनेजमेंट से है। ह्यूमन कई बिजनेस बिना किसी स...