Posts

Showing posts with the label shere

10% डिस्काउंट में खरीदें अडाणी के शेयर 2023

Image
 10% डिस्काउंट में खरीदें अडाणी के शेयर :  27 जनवरी को खुल रहा अडाणी एंटरप्राइजेज का FPO, जानें इस अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस  अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 20,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 27 जनवरी को खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 3,112-3,276 रुपए प्रति शेयर है । अगर प्राइस बैंड के निचले हिस्से को देखे तो शेयर करीब 10% डिस्काउंट पर मिल रहा है। FPO में रिटेल निवेशकों को 64 रुपए प्रति शेयर की छूट भी दी जाएगी। FPO में मिनिमम बिड लॉट 4 शेयर और उसके बाद 4 शेयरों के मल्टिपल में है। कंपनी 100% बुक - बिल्ट ऑफर के तहत पाली पेड बेसिस पर नए शेयर जारी करेगी। FPO के तहत, एम्प्लॉई कोटा 5%, रिटेल 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल 15% निर्धारित किया गया है। एंकर इन्वेस्टर के लिए FPO दो दिन पहले यानी 25 जनवरी को खुलेगा। FPO के तहत मिले शेयरों को डीमैट अकाउंट में 7 फरवरी तक क्रेडिट किया जाएगा। 8 फरवरी से ये शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।  एक्सपेंशन और कर्ज कम करने में मदद ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज और SBI कैपिटल मार्केट्स को FPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया...