अमेरिका की क्रांति (American Revolution) AMERICA KA ITIHAAS
अमेरिका की क्रांति (American Revolution) AMERICA KA ITIHAAS सन् 1442 ई० में कोलम्बस ने एक नई दुनिया अमेरिका तक पहुँचने के समुद्री मार्ग की खोज की। इस खोज से यूरोपीय शक्तियाँ फ़्रांसिसी, डच, स्पेनिश, अंग्रेज आदि इस महाद्वीप में उपनिवेश - स्थापित करने लगे। शुरू में स्पेन सबसे आगे था। लेकिन धीरे-धीरे वहां फ़्रांस और अग्रेज ही बचे । 17वीं शताब्दी तक अंग्रेजो ने वहाँ 13 उपनिवेश स्थापित किये। उपनिवेशों में रहनेवाले अंग्रेज स्वतंत्रता-प्रेमी थे. वे अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मातृभू छोड़कर उपनिवेशों में जा बसे थे। लेकिन जब जॉर्ज तृतीय (George II Kingdom) ने उपनिवेशों पर अपना निरंकुश शासन लादना चाहा तो स्वतंत्रता-प्रेमी अमेरिकी उपनिवेशवासियों ने जार्ज वाशिंगटन के नेतृत्व में एवं फ्रांसीसी सेना के सहयोग से विद्रोह कर दिया। युद्ध इंग्लैंड एवं स्पेन के मध्य 1588 ई. में भीषण नौसैनिक में स्पेन की पराजय के पश्चात इंग्लैण्ड ने 1775 ई. तक अमेरिका में 13 ब्रिटिश उपनिवेश बसाए। इन उपनिवेशों को भौगोलिक दृष्टि से तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है- 1. उत्तरी भाग में- मेसाचुसेट्स, न्यू हैम्पशा...