Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11
Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रु, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो टैब P11 5G : प्राइस एंड अवेलेबिलिटी लेनोवो टैब P11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। इस टैबलेट को अमेजन और ऑफिशियल लेनोवो स्टोर से खरीदा जा सकता है।
यह डिवाइस शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट - शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad X को टक्कर देगा। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad X की कीमत 25,999 रुपए है।
लेनोवो टैब P11 5G स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो टैब P11 5G 2000x1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 11 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ IPS स्क्रीन और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है डिवाइस के साइड में थिक बेज दिया गया है?
लेनोवो टैब P11 5G एंड्रॉइड - 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बताया जा रहा है कि टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए गूगल का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड - 12L भी इस डिवाइस में सपोर्ट कर सकता है। यह डिवाइस लेनोवो प्रिसिजन पेन 2 स्टाइलस और कीबोर्ड जैसी इन-हाउस एक्सेसरीज के साथ आता है। लेकिन, दोनों एक्सेसरीज को अलग से ही खरीदना होगा?
लेनोवो टैब P11 5G में ऑटो-फोकस फीचर के साथ 13MP का कैमरा सेंसर है। इसके फ्रंट में टाइम ऑफ फ्लाइट फीचर के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका इस्तेमाल करते हुए लेनोवो टैब P11 5G सब्जेक्ट और कैमरे के बीच की दूरी को माप सकता है, ताकि 3D इमेजिंग और जेस्चर रिकॉग्निशन को इनेबल किया जा सके?
यह टैबलेट जेबीएल-पावर्ड स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। लेनोवो टैब P11 5G में 7,700mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 20 वॉट का चार्जिंग एडॉप्टर भी मिलता है। डिवाइस में 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम होने का दावा किया गया है। टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं?
THANKYOU DOSTO AAPKO HAMRI POST KESI LAGI HAME COMENT BOX ME BATAYE