फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर 2023

फैंस ने अलग अंदाज में किया पठान का प्रमोशन देश के 35 शहरों में लगाए 15 हजार पोस्टर



लाउडस्पीकर के जरिए भी करेंगे फिल्म का प्रचार

 पठान को रिलीज होने में अब चंद दिन बचे हैं, ऐसे में शाहरुख के फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख के एक फैन क्लब ने पठान के प्रमोशन के लिए देश के लगभग 35 शहरों में कुल मिलाकर 10 से 15 हजार पोस्टर लगाए हैं। इस फैन क्लब के फाउंडर जावेद शेख का कहना है कि पठान के रिलीज को बिल्कुल ग्रैंड बनाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।


उनका कहना है कि वो देश के कई हिस्सों में पोस्टर अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर के जरिए भी पठान का प्रमोशन करेंगे। पठान थिएटर्स में 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।


पोस्टर लगाने से पहले ली इजाजत जब जावेद शेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने पोस्टर लगाने से पहले बिल्डिंग्स ओनर से इजाजत ली तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हम अपनी कोर टीम के 25 लोगों को बिल्डिंग के मालिकों, रेस्टोरेंट ओनर, सैलून सेंटर और चायवालों से मिलने भेजते हैं

वे सभी मेंबर उन ओनर्स से विनम्रता पूर्वक पोस्टर लगाने का अनुरोध करते हैं। अधिकतर ओनर्स का कहना होता है कि अगर शाहरुख खान की बात है तो आप शौक से पोस्टर लगाएं। 


लाउडस्पीकर से होगा फिल्म का प्रमोशन



बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए जावेद शेख ने कहा है कि वो बिल्कुल अलग ढंग से फिल्म का प्रमोशन करने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर फिल्मों का पोस्टर देखना बिल्कुल साधारण बात है, लेकिन अगर आप पोस्टर और लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए किसी फिल्म का प्रचार करते हुए देखते हैं तो ऑडियंस में फिल्म को लेकर कई गुना प्रभाव बढ़ जाता है।

लोग इसे यूनिक मार्केटिंग बोलेंगे। हम 21 जनवरी, शनिवार देश के 35 शहरों में यही करने जा रहे हैं। हम इसके लिए प्रशासन से परमिशन भी लेंगे। ' 1


25 जनवरी को रिलीज होगी पठान पठान 25 जनवरी, को थिएटर्स में रिलीज होगी पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये स्पाई थ्रिलर फिल्म है।

 यशराज फिल्म्स इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी स्पाई थ्रिलर मूवी बना चुके हैं। अब इस लिस्ट में पठान का नाम भी जुड़ने वाला है।


सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन को बदला


फिल्म को लेकर बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदल दिया था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स भी चेंज किए गए हैं। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी। ये फिल्म का पहला गाना था जिसे रिलीज किया गया था, लेकिन रिलीज के बाद से ही ये गाना विवादों में फंस गया।

दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों ने दीपिका के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है।


चार साल बतौर लीड वापसी कर रहे हैं शाहरुख


शाहरुख खान पठान के साथ करीब चार साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनके फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे।

इन चार सालों में शाहरुख कई फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं लेकिन बतौर लीड वो पठान के साथ एक धमाकेदार कमबैक करने जा रहे है। अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है 

 AGAR AAPKO YE POST ACHHI LAGI HAI TO COMENT BOX ME COMENT KARE 

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने