अवतार 2 फिल्म avatar movie story hindi 2023

 अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक बुरा आइडिया है डायरेक्टर जेम्स कैमरून बोले- मैंने ये



फिल्म सिर्फ थिएटर में देखने के लिए बनाई है

 अवतार 2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का मानना है कि अवतार 2 को मोबाइल पर देखना एक खराब आइडिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि घर पर बैठ कर बड़े टीवी के सामने एक अच्छे साउंड इफैक्ट्स से साथ फिल्म देखना एक बेहतर अनुभव हो सकता है लेकिन मोबाइल पर देखना कही से बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस नहीं हो सकता है।


जेम्स कैमरून का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म थिएट्रीकल एक्सपीरियंस के लिए बनाई है इसलिए फिल्म का असली मजा थिएटर में ही देखने पर है।


ऐसी फिल्में थिएटर में ही देखी जाती हैं जेम्स कैमरून नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म अवतार 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो। उन्होंने कहा, 'लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए बेताब थे। जब आप घर पर ऐसी फिल्मों को देखते हैं तो वो चीज अनुभव नहीं कर पाते जो आप थिएटर में देख के कर सकते हैं।


घर पर बैठ कर लोग इमोशनल नहीं होते जबकि थिएटर में बैठ कर रोने भी लगते हैं। थिएटर में फिल्म देखना एक इमोशन होता है जो और किसी जरिए नहीं मिल सकता।

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी अवतार 2



अवतार 2 भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसने 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम के 373.22 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अवतार 2 ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 15.59 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।


भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हॉलीवुड फिल्मों में एवेंजर्स इनफिनिटी वार, द जंगल बुक और द लॉयन किंग जैसी फिल्में भी हैं।

 हिंदी फिल्मों को भी छोड़ दिया पीछे

अवतार 2 ने सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों को ही नहीं बल्कि 2022

में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र 252 करोड़ की कमाई की थी। अवतार 2 ने कमाई के मामले में ब्रह्मास्त्र को काफी पहले पीछे छोड़ दिया है।

16 दिसंबर को रिलीज हुई है फिल्म बता दें कि अवतार 2 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। देश के चुनिंदा शहरों में फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो गया था। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर की काफी तारीफ सुनने को मिल रही है।



भारत में फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में सैम वाशिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस और केट विंसलेट ने अहम भूमिका निभाई है।

 पहले पार्ट ने किया था 19 हजार करोड़ का कलेक्शन अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ये अब तक के सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।


इसने पूरी दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं कि लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अभी भी टॉप पर है। अब अवतार 2 के पास अपनी पिछली फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है।

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने