गदर 2 एक प्रेम कथा गदर: एक प्रेम कथा 22 साल पहले रिलीज हुई थी

 22 साल बाद गदर फिर से होगी थिएटर्स में रिलीज

 गदर 2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला



बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल बाद एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। दरअसल 'गदर: एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट 'गदर 2 ' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगा, इसकी रिलीज के पहले मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया गया है।

15 जून 2023 को एक बार फिर रिलीज होगी गदर : एक प्रेम कथा

ऑफिशियल स्टेटमेंट बताया है कि 'गदर 2' से पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज किया जाएगा। इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिसमें इसे 2001 में रिलीज किया गया था। फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी एक बार फिर से समझ आ जाए। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का फैसला किया है और 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी नहीं रिलीज हुआ है फिल्म का ट्रेलर


'गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, तारासिंह सिर्फ एक किरदार नहीं है, यह अरबों लोगों की भावनाएं हैं। भारत से लेकर विदेश तक के लोग गदर 2 को हर रोज ट्रेंड कर रहे हैं। वे तस्वीरें और अपनी भावनाओं को पोस्ट कर रहे हैं। हम उन्हें प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। कृपया थोड़ा और इंतजार करें। आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है 15 साल से चल रहा है गदर 2 पर काम


फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा 22 साल पहले रिलीज हुई थी


 उस वक्त इस फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर 15 साल से काम चल रहा है। फिल्म जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से आगे बढ़ेगी। ये सनी देओल (तारा सिंह), अमीषा पटेल ( सकीना) और उनके बेटे जीत की कहानी होगी। फिल्म की कहानी को इंडिया पाकिस्तान एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा


ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म की रिलीज के बाद आलम ये था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे।

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने