पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 10वीं 12 वीं घर बैठे मिलेगी जॉब pulice bharti constable online apply 2023

 पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिये आवेदन आज से 8मार्च तक करें अप्लाई 1746 पदों पर होगी भर्ती



पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन पहले ही 31 जनवरी पब्लिश कर दिया गया था अब ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2023 एप्लिकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत आज, बुधवार 15 फरवरी से हो गई है । अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 मार्च 2023  रात 11.55 बजे तक है।

वैकेंसी डिटेल्स

जनरल कैटेगरी में वैकेंसी की संख्या - 738

एससी पंजाब - 360

बीसी पंजाब- 180

पूर्व कर्मचारी (जेनरल) पंजाब - 126

पूर्व कर्मचारी (एससी) पंजाब - 74

पूर्व कर्मचारी (बीसी) पंजाब - 36

पुलिस कर्मचारियों के बच्चे - 36

ईडब्ल्यूएस- 180

स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे- 18

कुल पदों की संख्या - 1746

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास कर चुके युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आरक्षण की श्रेणी में आते हैं, तो आपका 10वीं पास होना भी काफी होगा।

 10वीं पास होना भी काफी होगा सैलरी

पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल की सैलरी पे-स्केल 19,900 रुपये प्रति माह के हिसाब से मिलती है। यहां बताई गई रकम बेसिक पे है। महीने की पूरी सैलरी में इसके अलावा डीए, टीए, एचआरए समेत अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोटोटाइप


पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस तीन स्टेप में होगा । पहली स्टेप में कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। स्टेप 2 में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) होगा। आखिरी स्टेप में डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा

घर बैठे मिलेगी जॉब: वर्क फ्रॉम होम से 15,000 तक मिलेगी सैलरी, कैंडिडेट्स के लिए 28 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

AGAR AAPKO YE POST ACHHI LAGI HAI TO COMENT BOX ME JARUR BATAYE PLG THANKYOU 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने