कोरोना कैसे फैलता है कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक 2023
प्रस्तावना- कोरोना वायरस महामारी के कारण 'वैश्विक
अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई है। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से समाचार की दृष्टि से फैला। यह वुहान में पशु मार्केट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते-ही-देखते इसने लाखों लोगों की जिंदगी से खेलना शुरू कर दिया। इस कोरोना वायरस नें 180 देशों को और उनके राज्यों को अपने चपेट में ले लिया 17 जनवरी 2021 को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को नए (कोरोना वायरस Covid-19) के बारे में जानकारी दी।
कोरोना कैसे फैलता है
कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के छींकने से इसके इसके आस-पास लोगों तक तेजी से फैलता है। मरीज की थूक छूकर अपने मुँह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है यह बिना लक्षण दिखाएँ 14 दिनों तक सक्टिव हो सकता है कोरोना वायरस से बचने के उपाय - अपने हाथों को समय-समय पर 20 सेकेण्ड तक धोते
रहें और हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें। और अपने मुँह पर मास्क जरूर लगायें। इससे बचने के लिए सरकार ने लाकडाउन का फैसला कर लिया जो इस समय सही उपाय है कोरोना वायरस के लक्षण- तेज बुखार, गले में दर्द, खत्म न होने वाली खाँसी और साँस लेने में तकलीफ होती है। अंत में यह फेफड़ों को कमजोर बना देता है, जिससे मरीज को साँस लेने में कठिनाई होती है। यह शरीर के दूसरे अंगों को भी नाकाम कर देता है, जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है वैक्सीन की खोज - कोविड-19 से लड़ने के लिए हमारे
वैज्ञानिक डॉक्टर निरंतर रिसर्च में लगे रहें। अन्ततः डॉक्टरों एवं वैज्ञानिक ने सफलता हासिल किया वे वैक्सीन बनाने में सफल रहें, इसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक संस्थाएं भी शामिल है। आज एक करोड़ से ज्यादा लोगों को बैक्सीन लग चुका है
लॉकडाउन की भारत में पहली पहल - 21 मार्च को प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी के की समस्त जनता के साथ भारत में नेतृत्व में भारत लाकडाउन कर दिया। इसके चलते 4 बार यही निर्णय किया गया। इसी के चलते, दुकान, दफ्तर, स्कूल,होटल सब बन्द को दिए गए, और भीड़-भाड़ से सभी जनता दरहें। इससे दूषण की भी कमी हुई।
उपसंहार - देखा जा रहा है, जहाँ मरीज का इलाज चल रहा है
और मरीजों की संख्या में कमी आ रही है वहीं
अब तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रान सुनने में आ रहा है और अपना प्रकोप फैला रहा है। सभी लोग इससे बचकर रहे ताकि ये अपना प्रकोप नहीं फैला सके