rajsthan teacher new bharti 2023 govt teacher भर्ती राजस्थान में 48,000 पदों पर निकली
राजस्थान में 48,000 पदों पर निकली टीचर्स की भर्तियां: 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर
सकेंगे अप्लाई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग में 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 19 जनवरी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की साइट पर जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रीट पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षकों की भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जा रही है। इसलिए इस भर्ती में 40% अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। वहीं परीक्षा के बाद कट ऑफ (राज्य स्तरीय मेरिट) के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा।
1. शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल
2. सामान्य-अनारक्षित (GEN) : 60 प्रतिशत (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
3. अनुसूचित जनजाति (ST) : 55 प्रतिशत (नॉन टीएसपी), 36 प्रतिशत (टीएसपी)
4. अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 55 प्रतिशत
5. समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक : 50 प्रतिशत
6. दिव्यांग वर्ग : 40 प्रतिशत
7. सहरिया जनजाति : 36 प्रतिशत
8. इन पदों पर होगी भर्ती
9. प्राइमरी स्कूल टीचर - 21,000 पद टीचर लेवल-2 (हिंदी) - 3176 पद
10. टीचर लेवल-2 (पंजाबी) - 272 पद
11. टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
12. टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
13. टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
14. टीचर लेवल-2 (सिंधी) - 9 पद
15. टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
16. टीचर लेवल - 2 (साइंस / मैथ) - 7435 पद
17. जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी
इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 27,000 पद शामिल हैं।
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी।
मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। इसमें रीट परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे
4 दिन आठ परियों में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे। इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना खत्म हो गई है। वहीं पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द करना पड़ेगा। इससे दूसरे विषयों के स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी, ना ही बोर्ड पर अतिरिक्त आर्थिक भार आएगा।
हालांकि चार दिन तक होने वाली परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां हो सकती है। इसलिए आवेदन कि प्रक्रिया के बाद ही निर्णय लेंगे कि ऐसे कौन से दो विषय हैं। जिनकी परीक्षा एक ही पारी में साथ-साथ कराई जा सके।