भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी 20 श्रीलंका से लगातार 2023

 भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी 20  श्रीलंका से लगातार

5वीं होम सीरीज जीती, सूर्यकुमार का तीसरा शतक

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।





भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक भारत में 6 सीरीज हो चुकी हैं। इनमें से सिर्फ एक ड्रॉ रही है। जो 2009 में खेली गई थी।


राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 16.4 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया ।


भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन बनाए । सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। अक्षर ने 117 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए।

 भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन बनाए। सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए । श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए। जबकि कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और वनिंदु हसरंगा के हिस्से एक-एक विकेट आए।



जवाबी पारी में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका और ओपनर कुसल मेंडिस ने 23-23 रन बनाए । धनंजया डी सिल्वा ने 22 रन जोड़े। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए ।

 पावरप्ले में 52 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्या-गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। गिल 46 रन बनाकर आउट हुए 

सूर्या यादव ने इस साझेदारी में 77 और गिल ने 32 रन बनाए 

 पावरप्ले में भारत ने गंवाए 2 विकेट पावरप्ले के पहले ही ओवर में भारत ने एक विकेट गंवा दिया। ओपनर ईशान किशन एक रन बनाकर दिलशान मदुशंका की दूसरी ही बॉल पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट हुए। उनके बाद राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में तेजी से 35 रन बनाए। लेकिन, शुभमन गिल के साथ 49 रन जोड़ने के बाद वह भी चमिका करुणारत्ने का शिकार हो गए। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। के

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कृपया कमेंट में बताएं आपको यह पोस्ट कैसी लगी

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने