वनडे में भी नंबर 1 बना भारत: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, कीवियों पर तीसरी बार क्लीन स्वीप 2023

  वनडे में भी नंबर 1 बना भारत: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, कीवियों पर तीसरी बार क्लीन स्वीप



 टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।


इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर- 1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर - 1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर 2 है।


भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था। भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है।


इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 / 9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए । विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए 



जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए ।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के हिस्से एक-एक विकेट आया ।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे का स्कोरकार्ड देखने के लिए

जीत के हीरो

 शुभमन गिल

ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। यह गिल का पिछली चार पारियों में तीसरा वनडे शतक है।

गिल का चौथा शतक

रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जमाया। यह रोहित का 30वां वनडे शतक है

रोहित शर्मा का 30वां शतक

डीआइए शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने डेरिल मिचेल (24 रन) को टिकने नहीं दिया। उसके बाद एक ही ओवर में टॉम लैथम (शून्य) और ग्लेन फिलिप्स (5 रन) को आउट कर कीवी टीम के मिडिलऑर्डर की कमर तोड़ दी।

 कुलदीप यादव

यादव ने हेनरी निकल्स को आउट कर कॉन्वे-निकल्स की साझेदारी ( 106 रन) तोड़ी। उसके बाद ब्रेसवेल को पैर जमाने से रोका। इतना ही नहीं, फर्ग्युसन को जल्दी आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए । न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए ।


26 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 212 रन था। तभी रोहित आउट हुए। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ( 36 ), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। हार्दिक और शार्दूल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को फिर ट्रैक पर वापस लौटाया।



यह वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे स्कोर 8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में बनाया था। तब भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए थे।

रोहित-गिल ने दिलाई मजबूत शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 157 गेंदों पर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक बनाया। तो गिल ने छठी सेंचुरी पूरी की।


कप्तान रोहित के बल्ले से तीन साल बाद वनडे शतक आया है, तो गिल ने पिछले चार मैचों में तीसरी सेंचुरी जमाई है। 2019 के बाद से भारत के दोनों ओपनर्स ने शतक जमाए हैं। इससे पहले रोहित और राहुल ने ऐसा किया था।

बतौर फुलटाइम ओपनर रोहित के 10 साल पूरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में बतौर फुलटाइम ओपनर 10 साल पूरे कर लिए हैं। वे पारी की शुरुआत करते हुए 55.93 के एवरेज और 92.71 के स्ट्राइक रेट से 7663 रन बना चुके हैं।


शमी-सिराज को आराम, मलिक चहल को मौका इस मैच के लिए रोहित शर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान मलिक और चहल को मौका दिया। वहीं, कीवी कप्तान टॉम लाथम ने शिप्ले की जगह डफी को प्लेइंग में शामिल किया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ।


न्यूजीलैंड : ड्वेन कॉन्वे, फिन एलेन, हेनरी निकल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन, जैकब डफी, मिचेल सेंटनर और ब्लेयर टेकनर ।


फोटोज में देखिए भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे का रोमांच

HINDI POST AAPKO KAISI LAGI COMENT BOX ME JARUR BATAYE PLG THANKYOU

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने