how to earn online ऑनलाइन कमाई कैसे करें 2023

 ऑनलाइन कमाई कैसे करें how to earn online 

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है  aapka hamare blog me 

आपका हमारे ब्लॉग के अंदर और आज के इस आर्टिक्ल में हम आपके साथ में गूगल से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी शेयर करने वाले है । आप भी चाहते की आप दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के लिए काम करें और उससे पैसे कमाएं तो यह आर्टिक्ल आपकी पूरी मदद करेगा। इस आर्टिक्ल में आपको गूगल से पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में पता चलेगा जिनकी मदद से आप हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते है।


इंटरनेट पर अनेक ऐसे लोग है जो गूगल की मदद से दिन में 1 लाख रुपए से ज्यादा पैसे कमाते है और इनमें मैं खुद शामिल हूँ तो आज के आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद में आप भी गूगल की मदद से हर महीने काफी अच्छे पैसे कमा पाएंगे परंतु इसके लिए आपको कुछ टाइम अच्छी मेहनत करनी होगी और थोड़ा धैर्य भी रखा होगा। इसके अलावा आप गूगल से अपना नाम पुछना चाहते है तो हमारे गूगल मेरा नाम क्या है आर्टिकल में जाकर देख सकते है। तो चलिये दोस्तो आर्टिक्ल शुरू करते है।

 गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके हम आपको बताएँगे जिनमें से कुछ तरीके ऐसे है जिनकी मदद से हर कोई पैसा कमा सकते है परंतु गूगल से पैसे कमाने के तीन तरीके ऐसे भी है जहां आपको पैसे कमाने के लिए काफी समय तक मेहनत करनी होगी और आपको थोड़ा टेक्निकल नॉलेज होना भी जरूरी होगा। अब आपने इनमें से चुनाव करना है की आपके लिए गूगल से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका कौनसा है।

 गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए


गूगल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे और विश्वनीय तरीकों में गूगल एडसेंस का पहला स्थान है। गूगल एडसेंस की मदद से आप पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास में एक ब्लॉग यां फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए। आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब 'चैनल को गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटईज़ करके उस पर एड लगाकर पैसे कमा सकते है।

अगर आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इससे जुड़ी प्राइवसी पॉलिसी को फॉलो करना होगा। मैं आपको गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए किन

जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए यह बता देता हूँ।

  1. जिस भी ब्लॉग पर आप गूगल एडसेंस की एड्स लगा रहे है उस ब्लॉग पर आपका खुद का कंटेंट होना चाहिए। अगर आप कॉपी पेस्ट करके कंटैंट अपलोड करते है और उस पर गूगल एडसेंस की एड्स लगते है तो जल्द ही आपका अकाउंट डिसेबल हो सकता है।
  2.  गूगल एडसेंस की एड्स जिस अकाउंट पर आप लगा रहे है उसमें किसी भी प्रकार का हथियारों से जुड़ा कं या फिर किसी भी धर्म पर ठेस पहुँचाने वाला कंटैंट बिलकुल न लिखें।
  3.  गूगल एडसेंस की एड्स उन यूट्यूब विडियो पर न लगाएँ जिन पर कॉपीराइट क्लैम यां स्ट्राइक आ चुकी हो। इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर किसी की कॉपी करके विडियो बिलकुल न डाले वरना 3 स्ट्राइक आने के बाद आपका यूट्यूब चैनल डिलीट कर दिया जाएगा।
  4. गूगल एडसेंस की एड्स पर खुद क्लिक न करें ओर न ही अपने दोस्तों को एड्स पर बार बार क्लिक करने के लिए कहें। ज़्यादातर नयें ब्लॉगर जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में ऐसी हरकत करते है और उनका एडसेंस अकाउंट सस्पैंड हो जाता है। ब्लॉग पर आपको एक बार ही एडसेंस अकाउंट का अप्रूव मिलता है।

इसके अलावा गूगल एडसेंस जिन जिन पॉलिसी को फॉलो करने के लिए कहता है उनका ध्यान रखे ताकि आपका एडसेंस अकाउंट बंद न हो।

इस प्रकार आप अपने एडसेंस अकाउंट में इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो आप बड़ी आसानी से गूगल एडसेंस की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग बनाकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाएं

दोस्तो थोड़ा विस्तार में जानते है की गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते है। सबसे पहले आपने ब्लॉगर पर यां फिर वर्डप्रैस पर एक ब्लॉग शुरू करना है। ध्यान रहे आप 2021 में ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको एक माइक्रो नीच पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए  अपना ब्लॉग गूगल के फ्री प्लैटफ़ार्म ब्लॉगर यां फिर प्रीमियम प्लैटफ़ार्म वर्डप्रैस पर बना सकते है।

एक बार ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपने उस ब्लॉग के लिए जो कीवर्ड रिसर्च किया था उसके हिसाब से आर्टिक्ल लिखने शुरू कर देने है। आपका ब्लॉग माइक्रो नीच पर है तो आपको अपने ब्लॉग पर उस नीच से जुड़े लगभग 15 से 20 आर्टिक्ल एक दो दिन के गेप में एक एक करके डाल देने है। आप जब इतने आर्टिक्ल डाल दें तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस में जाकर ADSENSE के लिए अप्लाई कर देना है।

आपके ब्लॉग का कंटेंट  क्वालिटी वाला और युनीक होगा तो जल्द ही आपको गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा। इसके बाद आप गूगल एडसेंस पर जाकर अपने ब्लॉग पर एड्स ऑन कर सकते है। अब आपको अपने ब्लॉग को थोड़े टाइम के लिए छोड़ देना है एक दो महीने के बाद आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक कर जाएगा।

गूगल पर ब्लॉग रैंक करते ही उस पर ट्रैफिक आएगा और आपके ब्लॉग पर आने वाले पाठको को गूगल एडसेंस एड्स दिखाएगा। जब कोई भी यूजर इन एड्स को क्लिक करता है तो आपके हर एक क्लिक के बदलें में गूगल पैसा देगा साथ गूगल आपको 1000 एड्स आपके ब्लॉग पर दिखने के भी पैसा देता है।

 इस प्रकार आप थोड़ा धैर्य रख सकते है तो आप बड़ी आसानी से 2 महीने में ही गूगल से पैसे कमाने शुरू कर सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको गूगल एडसेंस से गूगल से पैसे कमाने का तरीका समझ में आ गया होगा और अब आप भी है। गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते

गूगल की मदद से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के कुछ स्टेप जाने

 सबसे पहले ब्लॉगर पर जाकर आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाए


 इसके बाद अपने ब्लॉग पर अच्छी क्वालिटी के कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिक्ल पब्लिश करें और अपने ब्लॉग सर्च कोंसोले और गूगल एनालिटिक्स में सबमिट करें।

अपने ब्लॉग का एक साइटमैप Generate करके उसे सर्च कोंसोले के अंदर जाकर सबमिट कर दें। हो सके तो आप गूगल न्यूज़ पब्लिशर के लिए भी अपने ब्लॉग को सबमिट कर दें।

  10से15 युनीक500  वर्ड से बड़े आर्टिक्ल लिखकर ब्लॉग पर पब्लिश करने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर दें। अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आपको पहली बार में ही गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा। अगर नहीं मिलता है तो दुबारा से अप्लाई करें जल्द ही आपको गूगल एडसेंस का अप्रूव मिल जाएगा।

 इसके बाद आपने अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड्स को ऑन करके लगा देना है। शुरुआत में आप ज्यादा एड्स न लगाए, हो सके तो ऑटो एड लगाएँ ।

 इसके बाद अपने ब्लॉग का एसईओ करके उस पर ट्रेफिक बढ़ाएँ। जब आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की मदद से अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तो आपकी कमाई होगी। 100 Visitor पर आपकी एक डॉलर की कमाई गूगल एडसेंस से हो सकती है।

इस प्रकार आप अपना गूगल के Blogspot पर फ्री ब्लॉग बनाकर उसे गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटईज़ करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा भी आप अपने ब्लॉग को अनेक तरीके से मोनेटईज़ करके पैसे कमा सकते है। आपने अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे में जानना है 

यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल से पैसे कमाएं

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यूट्यूब है यूट्यूब पर काम करके भी आप गूगल से अच्छे पैसे कमा सकते है। यूट्यूब पर काम करके आप गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते है तो आपको कम से कम 6 महीने तक बिना पैसे ही काम करना होगा परंतु उसके बाद आप महीने के एक लाख रुपए से ज्यादा ही कमा पाएंगे तो चलिये दोस्तो इसके बारे में भी विस्तार से समझ लेते है।

दोस्तो सबसे पहले आपने यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए कोई कैटेगरी यां निश डिसाइड करना होगा। जैसे आपकी रुचि टेक में है तो आप टेक से जुड़ा चैनल बना सकते है अगर आपको फ़ैशन में रुचि है तो आप फ़ैशन से जुड़ा चैनल शुरू कर सकते है परंतु मैं आपको सलाह दूंगा की आप मिक्स कंटेंट वाला चैनल 2021 के अंदर शुरू न करें।

चैनल के लिए आप रिसर्च करके अच्छी अच्छी हाइ क्वालिटी की विडियो को लगभग 5 से 6 महीने तक लगातार अपलोड करते रहे। जब आप इतने टाइम विडियो अपलोड करते है तो यूट्यूब को लगेगा की आप रेगुलर मेहनत कर रहे है और यूट्यूब आपकी विडियो को रेकोमेंट करना शुरू कर देगा। इसके बाद आपके चैनल पर व्यू और Subscriber आने शुरू हो जाएगे।

इसके बाद आपने गूगल के गूगल एडसेंस पर जाकर अपने यूट्यूब चैनल को एडसेंस के अप्लाई करना है जल्द ही आपके कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होने पर आपको गूगल एडसेंस का अप्रूव मिलेगा। इसके बाद जब आपकी यूट्यूब पर विडियो देखि जाएगी तो उसके बीच बीच में यूट्यूब एड्स दिखाएगा जिन पर क्लिक करने पर आपको पैसा मिलेगा। इस प्रकार आप गूगल के गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी थोड़ा समझते है। गूगल एडसेंस गूगल का एक एड्स लगाने वाला प्लैटफ़ार्म है जहां पर एक तरफ Advertiser होता है और दूसरी तरफ Publisher होता है जो अपने कंटैंट पर एड लगता है वह पब्लिशर कहलाता है और जिसके द्वारा एड्स लगाई जाती है वह Advertiser होता है।

 जैसे आपने कोई रेडमी मोबाइल का रिवियू लिखा तो आपके उस आर्टिक्ल पर रेडमी अपनी एड्स लगाने के लिए गूगल को कहेगा और गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग पर आकार एड लगाएगा। जब आपकी इस एड्स पर कोई बंदा क्लिक करेगा तो उस क्लिक के बदलें में रेडमी गूगल को 5 से लेकर 15 रुपए देगी और इन पैसों में से गूगल अपना 48 प्रतिशत हिस्सा काटकर आपको 68 प्रतिशत हिस्सा दे देता है।

 इस प्रकार आप गूगल पर कंटैंट बनाकर गूगल एडसेंस की मदद से अच्छा पैसा कमा पाते है मुझे पूरी उम्मीद है ज है इसके बारे में आपको पूरी तरीके से सही जानकारी मिल गयी होगी और आप जान गए होंगे की गूगल एडसेंस से गूगल पर पैसे कैसे कमाए जाते है

गूगल  से पैसे कैसे कमाए |

गूगल एडमोब गूगल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। गूगल एडसेंस की मदद से आप जिस प्रकार ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को मोनेटईज़ करके पैसे कमा सकते है उसी प्रकार आप गूगल एडमोब की मदद से आंड्रोइड यां आईओएस एप्प बनाकर उसे मोनेटईज़ कर सकते हैं।

Google  से पैसे कमाने के लिए आपको कोई Android App बनाना होगा और उसे प्ले स्टोर पर अपलोड करना होगा। यहाँ मैं आपको पहले एक Example देकर बताता हूँ की कैसे मेरा एक दोस्त Admob की मदद से गूगल से 50 हजार रुपए हर महीने कमाता है।

 उस एप्प को उसने खुद नहीं बनाया बल्कि किसी डेवलपर को 10 हजार रुपए देकर बनाया था। उसके बाद उसने उस एप्प को प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया जिसके बाद फेसबुक पर एड्स लगाकर उसने अपने इस एप्प को 10 हजार से भी ज्यादा डाउनलोड करवा दिया।

उसके बाद उसने अपने इस एप्प पर गूगल एडमोब का अप्रूव लिया जो आसानी से मिल जाता है। आपको ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूव लेने के लिए काफी दिक्कत आ सकती है परंतु आपके एप्प को एडमोब का अप्रूव बहुत जल्दी मिल जाता है। 

AGAR AAPKO YE POST PASND AAI HAI TO HAMME COMMENT BOX COMMENT KARKE BATAYE OR AAPNE KUCH PUCHANA HAI TO PUCHH SAKTE HO COMMENT BOX KI MADAD SE THANKYOU 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने