Funny jokes comedy मजाकिया चुटकुले
Funny jocks
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
1. एक लड़की को प्रपोज किया
लड़की बोली :- " तुम इतने भी handsome नहीं कि मैं तुमसे प्यार कर बैठूं .....
2. कुछ लड़के तो बस इसी उम्मीद मे रक्तदान करते की फिल्मो की तरह किसी लड़की को उनका खून चढ़ाया जाएगा और फिर वो ढूंढते ढूंढते उन्हे प्यार करने आएगी। "जरूरत से ज्यादा खूबसूरत बीवी
3. मिल जाए तो इंसान को
नौकरी के साथ साथ चौकीदारी भी
करनी पढ़ती है....कब आएगा वो दिन जब कोई
छोरी आके कहेगी.......
आपकी पोस्ट पढ़कर आपकी
दीवानी हो गई हूं
4. प्लीज शादी कर लीजिए मुझसे
कॉलेज के दिनों में
जब उसका दिदार होता था,
तब रविवार से अधिक प्यारा
सोमवार होता था
5. माँ बच्चे से: तू पूरा साल नहीं पढता और Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा:
क्योकी लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
"इधर आ.. "कुत्ते".
तुझे मैं बनाती हूँ" टाइटैनिक का ड्राईवर ...
6. तुम सींग मारती गाय सी
मै कोने मे दुबका बैल प्रिय
मै सीधा सा पीपल का पेड़
तुम उस पर लटकी चुड़ैल प्रिय
पोस्ट लाइक करने के लिए गांव से मजदूर बुलाए हैं
तुम लोगों पर से तो विश्वास उठ गया हमारा
7. मैं उसके लिए चाय बनाना सीखता रह गया....
और वो पैग बनाने वाले से पट गई.
8. पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और दूध पाउडर रख दिया, आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी...
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे...?
आदमी - देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है,
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे
9. भारत में 80% लोग दूध नहीं पीते ।
यु. के. में अब तक जुड़वा बच्चे पैदा नहीं हुए।
नेपाल में टाईगर इंसानो के साथ सोते हैं।
साँप को अगर हवा में फ़ेंका जाये तो वह 10 सेकेण्ड तक उड़ सकता है।
ज़ेबरा का दिल नहीं होता।
बंदर चाईनिज ज़ुबान समझ सकते हैं।
हाथी के दुम के 1 बाल से एक वक्त में 3 मोबाइल की बैटरी चार्ज कर सकते हैं।
ये सब पॉइंट गलत हैं।
हम खाली बैठे टाइम पास कर रहे थे
10. चाहता हूं कि कोई लड़की मेरे प्यार में ऐसे गिरे ...
उसके आगे के सारे दांत टूट जाये
सुनो जी आज ऑफिस से जल्दी आ
जाना मूवी देखने चलेंगे
पति: नहीं आया तो !!!
बीवी: अगर टाइम से आये तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी।
और देर करी, तो फिर, कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से..! और ज्यादा देर करी तो फिर....
केजरीवाल का
चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है... ध्यान रहे....!
11. एक सोध से पता चला हैं की
अगर आप OK को K और को Thank you at Tq GOOD MORNING / NIGHT की जगह GM/ GN लिखते हो...
तो अगले 20 सालों में आप 7 मिनट बचा सकते हैं....
12. लडके ने रात में लडकी को मैसेज किया "गुडनाईट हनी "......
वहाँ लडकी की माँ ने रिप्लाय किया "हनी सो रही है, अभी मधुमक्खी बात कर रही है " बेटा तु भी सो जा नहीं ये मधुमक्खी आकर तुझे सुजा देगी
13. पप्पू
भाई बाल छोटे कर दो !!
नाई:-
कितने छोटे करने है साहब? ?
पप्पू :- इतने छोटे की पत्नी के हाथों में ना आ
सके...!!!
14. संता बड़ी धीरे धीरे फोन पे
बात कर रहा था,
बीवी - इतनी धीमी आवाज में
किससे..बात कर रहे हो ?
संता - अरे बहन है,
बीवी - तो इतना धीरे क्यों
बात कर रहे हो ?
संता - तेरी बहन है!
15. क्या आपको पता है... सबसे पवित्र चीज मोबाइल है !!
बाथरूम, हॉस्पिटल, स्मशान से होकर आने के बाद भी,
बिना धोए हुए घर, रसोई, मन्दिर सब जगह जा सकता है ..
16. आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे ये अहसास हुआ की...
मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती, इसलिए सब डिलेट कर दी photo
17. पहले मैं बहुत बोर होता था, फिर मैंने पल्लवी के नाम से ID बनाई, आज मेरे 573 BF है, उनमे से 14-15 मुझसे शादी करना चाहते है, 12-13 सारा दिन messenger पर बातें करते है, 3-4 तो रात को लोरी भी सुनाते है
18. साला एक मेडिकल वाले ने तो ये भी कहा ! कल मंगा दूँगा .....
दूसरा कह रहा था.... ये कंपनी बंद हो गयी.... दूसरी कंपनी की दूँ क्या ??
तीसरा कह रहा था.... इसकी बहुत डिमाण्ड चल रही है..... ये तो ब्लेक में ही मिल पायेगी !
साला चौथा तो बहूत ही एडवांस था... ये तो कैंसर की दवाई है... कैंसर किसको हो गया ??
19. पेशेंट : "डॉक्टर साहब, इस प्रिस्कीप्शन में आपने जो दवाइयाँ लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नही मिल रही हैं. 900
डॉक्टर : " वो दवाई नही है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था, चल रहा है कि नहीं...!!
पेशेंट : अबे ... मैं 52 मेडिकल शॉप 'घूम के आया हूँ तेरी हैंडराइटिंग के चक्कर में ।
साला एक मेडिकल वाले ने तो ये भी कहा ! कल मंगा दूँगा......
दूसरा कह रहा था.... ये कंपनी बंद हो गयी..... दूसरी कंपनी की दूँ क्या ??
तीसरा कह रहा था....इसकी बहुत डिमाण्ड चल रही है..... ये तो ब्लेक में ही मिल पायेगी !
साला चौथा तो बहूत ही एडवांस था... ये तो कैंसर की दवाई है... कैंसर किसको हो गया ??
20. लड़का - चलो कार में बैठो...
लड़की - क्यों...? 9
लड़का- बैठो फिर बताऊंगा...
लड़की कार में बैठ गई.....
लड़का लड़की को अपने घर ले गया.....
लड़का - Bedroom में चलो...!
लड़की क्यों.?...
लड़का- पहले चलो फिर बताऊंगा......
लड़का- अब Bed पर लेट जाओ..!...
लड़की - उईई मां 06
लड़का - अब कम्बल ओढ़ लो..!...
लड़की - क्यों...? @000
लड़का कम्बल डालो फिर बताता हूं..! अब कम्बल में अंधेरा था....
लड़के ने अपना हाथ आगे बढाया
और
बोला- ये देख मेरी घड़ी में लाईट जलती है।
21. गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन टन टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं ।
22. पत्नी: 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह
पति: 'वो तो अभी भी है........
पत्नी खुश होकर : 'सच........!
पति: 'हां, पहले 300ML की थी अब 2 Litre की है..
[11/01, 6:05 pm] Rakesh Mangliya: Wife : मेहमान आ रहे हैं और घर में दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है.
Husband: जब वे आएं तो kitchen में एक बर्तन गिरा देना, और जब मैं पूछू तो कहना कि शाही पनीर गिर गया!
फिर दूसरा बर्तन गिराना और कहना पनीर भुज्जी भी गिर गई !! फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ..
मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई, Husband : क्या हुआ ? ?
Wife : भंगड़ा पा ले कंजरा..
दाल ही गिर गई !!
23. नेता - हाँ. अब सही समय आ गया है. जनता- क्या आप देश को लूट खाओगे ?
नेता- बिल्कुल नही.
जनता - हमारे लिए काम करोगे?
नेता- हाँ. बहुत.
जनता - महगांई बढाओगे?
नेता - इसके बारे में तो सोचो भी मत.
जनता - आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?
नेता - हाँ. बिल्कुल करेंगे.
जनता -क्या आप देश मे घोटाला करोगे? नेता - पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं.
जनता क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ? -
नेता- हाँ
जनता - नेता जी ...
चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये अब आप नीचे से ऊपर पढ़ो.
24. Sanskrit Teacher -
What is the meaning of 'तमसो मा ज्योर्तिगमय'
Student Said -
" तू सो जा माँ, "तू मैं ज्योति के घर जा रहा हूँ ।"
25. गुरुजी- बच्चो,
मुझे बताओ कि
पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
बच्चा - चैन्नई••
गुरुजी - बिलकुल सही जवाब अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा
गया ??.
बच्चा - सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है । और लुंगी को pant की तरह चैन नही होती, इसलिये ( चैन नही) चैन्नई ये नाम
रखा गया
26. पत्नी : जरा किचन से आलू लेते
आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख
नहीं रहे हैं।
पत्नी: तुम तो हो ही अंधे,
कामचोर हो । एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं
मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले
आई थी!
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ...See
27. सान्ता (अपनी मम्मी से ) - माँ खुशखबरी है, हम दो से तीन हो गये हैं...
माँ - बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
सान्ता - ना बेटा, और ना बेटी, मैने दुसरी शादी कर ली है ।
28. लड़का: Hello, कौन?
लड़की: हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा ।
लड़का: (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की: तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा ।
लड़का: (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की: इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।
29. रात की पार्टी में एक चाचा ने पहले दाल चावल फिर लड्डू और फिर से दाल चावल खाए।
मेंने पूछा चाचा ऐसा क्यों?
चाचा बोला : सीजन खराब चल रहा है अगर उल्टी हुई तो दालचावल बाहर आए और दस्त लगे तो भी दाल चावल .......लड्डू बीच में सेफ रहेंगे
30. पिंटू ने कस्टमरकेयर में फोन किया
पिंटू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मिंटू (कस्टमर केयर से) - अच्छा आपका प्लान क्या है ?
पिंटू- अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा... आप अपना बताइये
31.पप्पू- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई । ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
गप्पू- अरे तो सीट बदल लेना चाहिए था।
पप्पू- कैसे बदलता? नीचे के सीट व आज वो मुझे वो हा बोलने वाली ही थी...
पर जैसे ही मैंने जेब से चॉकलेट निकाली...
गलती से बीड़ी का बंडल निकल गया...!!
32. धरती खूबसूरत है... इसे अपनी बीबी जितना प्यार करें..
और...
पर्यावरण का भी उतना ही ख्याल रखें जितना अपनी साली का रखते हैं...
33. स्वच्छ भारत अभियान पुरस्कार सिर्फ सुनारों को
मिलना चाहिए,,
क्योंकि
ये कभी भी अपनी दुकान का कचरा सड़क पर नहीं फैंकते है..
34. पृथ्वी से 245 लाख किलोमीटर
दूर चक्कर काट रहे
मंगल ग्रह का काम..
सिर्फ भारतीय लड़के लड़कियों
की शादी में टांग अड़ाना है..
35. पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है... उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति: क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
36. अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर, कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर, मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |
गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर
कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां