फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये? 2023 पूरी जानकारी /Full information of free blog and website.

 फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये? 2023 पूरी जानकारी





 Free Website, Blog Kaise Banaye? की जानकारी हिंदी में, आज मैं आपको free blog kaise banaye के बारे में बताऊंगा। वेबसाइट और ब्लॉग बनाना कोई कठिन काम नहीं है मगर जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है उनके लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल है। लेकिन इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप अगले 5 मिनट में अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर तैयार कर सकते हैं। 

दरअसल गूगल हमें फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रोवाइड करता है जिसे आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं इसके लिए गूगल ने ब्लॉक्स्पॉट नाम का प्लेटफार्म बनाया हुआ है।

लेकिन उससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है की वेबसाइट क्या है और वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है, मैं


पहले आपको इसके बारे में बता देता हूं।

वेबसाइट क्या है और ब्लॉग क्या है?


एक वेबसाइट का मतलब एक कंपनी से है जो सिर्फ एक टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि फेसबुक जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है इसका काम बस पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है।


जबकि ब्लॉग एक ऐसी छोटी वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है, उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग है।


वेबसाइट (ब्लॉग) क्यों बनानी चाहिए?


अगर आप चाहते हो कि सारी दुनिया आप को पहचाने तो इंटरनेट पर आपकी साइट होना जरूरी है जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सको।


वेबसाइट बनाने के निम्न फायदे हैं,

 आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो। अगर आप ऑनलाइन कोई बिजनेस करना चाहते हो।आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो  अपनी नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर 

चाहते हो। इसके और भी कई रीजन हो सकते हैं।


वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आप जब उसमें अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को पूरे संसार में कोई भी पड़ सकता है, जैसे आप अभी मेरी वेबसाइट पर यह पोस्ट पढ़ रहे हो और फ्री में वेबसाइट बनाने की जानकारी ले रहे हो।बिल्कुल वैसे ही आप ऐसी साइट बनाकर लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं।


वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?


वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।


• Gmail Account


Computer Laptop

आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो।


अगर आप ऑनलाइन कोई बिजनेस करना चाहते हो।

आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो। आप अपनी नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर करना


चाहते हो।


इसके और भी कई रीजन हो सकते हैं।


वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आप जब उसमें अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को पूरे संसार में कोई भी पड़ सकता है, जैसे आप अभी मेरी वेबसाइट पर यह पोस्ट पढ़ रहे हो और फ्री में वेबसाइट बनाने की जानकारी ले रहे हो ।


बिल्कुल वैसे ही आप ऐसी साइट बनाकर लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं।


वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?


वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।


• Gmail Account


Computer Laptop


अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले Gmail Account कैसे बनाएं? पोस्ट पढ़कर अपना जीमेल अकाउंट बना लीजिए।



Computer Laptop

या mobile se

अगर आपने अभी तक अपना जीमेल अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले Gmail Account कैसे बनाएं? पोस्ट पढ़कर


अपना जीमेल अकाउंट बना लीजिए।

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो बस आपके मोबाइल मैं इंटरनेट होना चाहिए, फोन पर आप क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।


वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? पोस्ट पढ़


सकते हैं।


इस पोस्ट में वेबसाइट बनाने के लिए जिन-जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उनके बारे में डिटेल से बताया गया है। उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।


वेबसाइट कैसे बनाये ?


वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन हम फ्री वेबसाइट बचाएंगे 


लेकिन आप अगर पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाएं यह आपके लिए बेहतर होगा, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps ध्यान से फॉलो करें।


फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ? फ्री ब्लॉग बनाने की जानकरी 


BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।

1.  सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।


2. लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस तरह की  एक वेबसाइट ओपन होगी


3. नया ब्लॉग बनाने के लिए New Blog पर क्लिक करें।



 अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपने न्यू ब्लॉक की details add करनी है, जैसे ब्लॉक का टाइटल, ब्लॉक का एड्रेस, ब्लॉग थीम / टेंप्लेट इत्यादि


1.  Title: टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉक का नाम Support Me India है ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉक का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।


2. Address: यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है. ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ब्लॉक बनाया हुआ है इसलिए आपकी पसंद का URL उपलब्ध ना हो और error आज तो आप अपने ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं।


3. Theme: अपने ब्लॉग के लिए एक template चुने। फिलहाल आप कोई भी चीज सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो।


Complete setting करने के बाद create blog पर क्लिक करें।



जैसे ही आप create blog पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।


3.  new post लिखने के लिए new post icon पर क्लिक करे।

लोकप्रिय पोस्ट लिखने की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें,


ब्लॉक पर नया पोस्ट कैसे लिखते हैं - हिंदी जानकारी -


इस तरह से आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म योगा पर अपना ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। ब्लॉक की टेंप्लेट चेंज करने के लिए Blogspot Blog की Template को Change और Upload कैसे करें? पोस्ट में जानकारी मिल जाएगी।


अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बन चुका है। आप अपने ब्लॉग का link और टेंप्लेट बाद में चेंज कर सकते हो, ब्लॉग बनाने के बाद क्या करना है इसकी जानकारी के लिए आप हमारी Blogspot पर Free Blog बनाने के बाद क्या करें? पोस्ट पढ़ें।


तो यह थी ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी, उम्मीद करता हूं आपको अच्छी लगेगी और अब आप आसानी से अपनी फ्री में वेबसाइट बना सकोगे।

 अगर फिर भी आपको कहीं कोई प्रॉब्लम आए तो कमेंट सेक्शन में अपनी प्रॉब्लम बताएं आप की हर मुमकिन मदद की जाएगी।


अगर आपको ब्लॉगस्पॉट के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी Blogger category की पोस्ट पढ़िए, जैसे कि

मुझे उम्मीद है free blog kaise banaye की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

 Tags: create free blog, free blog kaise banaye, free blog or website kaise banaye, free website, hindi mein, how to make a free blog, puri jankari, website 

Popular posts from this blog

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Lenovo का पहला 5G टैबलेट लॉन्च: लेनोवो टैब P11

KGF-3 movie kab aayegi संकेत: मेकर्स बोले- 2025 तक आएगी फिल्म, आने