Posts

शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें 2023

Image
  शाओमी TV स्टिक 4K भारत में लॉन्च: सस्ता और छोटा सा डिवाइस लगाकर नॉर्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट, 4k वीडियो भी देखें चाइनीज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में लेटेस्ट TV स्टिक 4k लॉन्च कर दिया है। शाओमी टीवी स्टिक 4K एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो किसी भी नॉर्मल टीवी को HDMI पोर्ट के साथ स्मार्ट टीवी में बदल सकता है। कंपनी ने इसका टीजर हाल ही में जारी किया था। टीवी स्टिक को डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन के साथ डीटीएस एचडी का भी सपोर्ट मिलता है। इससे नॉर्मल टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाली वीडियो भी देखे जा सकते हैं। इसमें क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर और ड्यूल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। जानते हैं टीवी स्टिक 4k की कीमत और फीचर्स... शाओमी टीवी स्टिक 4K : प्राइस और अवेलेबलिटी नई शाओमी टीवी स्टिक की कीमत 4,999 रुपए रखी गई है। डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से 20 फरवरी 2023 को 12 बजे से खरीदा जा सकता है शाओमी टीवी स्टिक 4K : स्पेसिफिकेशन शाओमी टीवी स्टिक को क्वाड-कोर Cortex A35 प्रोसेसर और ARM Mali-G31 MP2 हाई परफॉर्मेंस GPU से लैस किया गया है। इसे सपोर्ट...

पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला 2023

Image
 पठान पहले वीकेंड पर 150-200 करोड़ तक कमा सकती है: पहले दिन के लिए 3 लाख टिकट्स बिके 18 करोड़ सिर्फ एडवांस बुकिंग से निकाला पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 500 टिकट्स बिक चुके हैं। पैंडेमिक के बाद हिंदी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा थी । हालांकि टिकट्स बिक्री के मामले में दोनों फिल्मों के आकड़ें काफी नजदीक है। 23 जनवरी की सुबह तक पठान, ब्रह्मास्त्र को ओवरटेक कर जाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में वार और केजीएफ को चुनौती पठान रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की एडवांस बुकिंग 58% से अधिक हो चुकी है। हिंदी भाषा की बात करें एडवांस बुकिंग के मामले में ऋतिक रोशन की वार और यश की केजीएफ 2 ने रिकॉर्ड बनाया था रिलीज से पहले सिर्फ एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने लगभग 20 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब पठान दोनों फ...

रूस - यूक्रेन जंग में अब तक 7 हजार नागरिकों की मौत: UN का दावा 18 हजार लोग हताहत हुए 2023

Image
 रूस - यूक्रेन जंग में अब तक 7 हजार नागरिकों की मौत: UN का दावा 18 हजार लोग हताहत हुए असली आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है आज रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को 11 महीने पूरे हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र UNकी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत से लेकर 3 जनवरी 2023 तक 18,483 नागरिक हताहत हुए हैं। इनमें से 7,068 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि UN का मानना है कि असली आंकड़ा इससे भी कहीं ज्यादा हो सकता है। यूक्रेन में लाखों लोगों पर मौत का खतरा UN ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूक्रेन में जारी जंग से लाखों लोगों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही अनाधिकारिक तौर पर मरने वाले नागरिकों की संख्या कई गुना ज्यादा हो सकती है। यह खासकर मारियुपोल, खारकीव, लिसिचांस्क, पोपासना और लुहांस्क के लिए हैं, क्योंकि यहां आए दिन हमलों और लोगों के मारे जाने की खबरें आती रहती हैं  रॉकेट-मिसाइल से हुईं सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन में विस्फोटक हथियारों से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं इनमें तोपों से बमबारी, रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और एयर स्ट्राइक शामिल हैं। बता दें कि कई देश हथियारों के जर...

वनडे में भी नंबर 1 बना भारत: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, कीवियों पर तीसरी बार क्लीन स्वीप 2023

Image
  वनडे में भी नंबर 1 बना भारत: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, कीवियों पर तीसरी बार क्लीन स्वीप  टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर- 1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर - 1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर 2 है। भारत ने तीसरी बार न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप किया है। टीम इंडिया ने 1988 और 2010 में भी ऐसा किया था। भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है। इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 / 9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए । विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए  जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन...

यूजर्स तय करेंगे फोन में गूगल एप रखने हैं या नहीं CCI की सख्ती के बाद झुका Google, एंड्रॉयड फोन चलाने वाले 97% लोगों को फायदा

Image
 यूजर्स तय करेंगे फोन में गूगल एप रखने हैं या नहीं  CCI की सख्ती के बाद झुका Google, एंड्रॉयड फोन चलाने वाले 97% लोगों को फायदा  आप जब भी कोई नया एंड्रायड फोन खरीदते हैं तो उसमें पहले से ही गूगल के कुछ एप इंस्टॉल रहते हैं। आप चाहें तब भी इन्हें हटा नहीं सकते। क्योंकि गूगल मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को इसी शर्त पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दे रहा था कि उन्हें उसके एप प्री-इंस्टॉल करने होंगे, लेकिन बुधवार को गूगल ने ऐलान किया कि अब मोबाइल में गुगल रखना कंपलसरी नहीं होगा। यह मोबाइल कंपनियों की इच्छा पर निर्भर है कि वे गूगल के एप प्री इंस्टॉल करें या न करें। गूगल पर इन्हीं एप के जरिए विज्ञापन बाजार में भी मोनोपोली जमाने के आरोप हैं। गूगल को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) द्वारा उस पर लगाए गए 1337.76 करोड़ रु. के जुर्माने पर रोक से इनकार कर दिया था। CCI की जुर्माना लगाने की वजह यह थी कि गूगल एंड्रॉयड के बदले में मार्केट में कंपटीशन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। गूगल ने कहा हम भारत के नियमों का पालन करने के लिए कमि...
Image
गूगल, अमेजन, फेसबुक जैसी कंपनियों में धड़ाधड़जा रही नौकरियां: कुछ महीनों में 80 हजार कर्मचारी निकाले गए; बड़ी कंपनियां क्यों कर रही हैं छंटनी गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में हो रही छंटनी के बीच गूगल का मामला लेटेस्ट है। पिछले कुछ दिनों में माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर घर बिठा दिया है। आज भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे कि आखिर इस वक्त बड़ी टेक कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को नौकरी से क्यों निकाल रही हैं? भारत के लोगों पर इसका कितना असर पड़ रहा है? ट्विटर ने 50% कर्मचारियों को नवंबर में निकाला नवंबर 2022 में सबसे पहले बड़ी टेक कंपनी ट्विटर ने एक साथ 3,800 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया। ये आंकड़ा ट्विटर में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का 50% था। इसके कुछ दिनों बाद ही एलन मस्क ने 4,500 कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। हैरानी की बात ये है कि बिना नोटिस दिए अचानक से इन कर्मचारियों को निकाला गया था। इन्हें नौकरी से न...

जिले में पहली बार ऐसी ऊंट यात्रा: 100 ऊंटों पर 700 किमी. की यात्रा, मांग- राजस्थान से बने 2023

Image
 जिले में पहली बार ऐसी ऊंट यात्रा: 100 ऊंटों पर 700 किमी. की यात्रा, मांग- राजस्थान से बने मरूप्रदेश  जिले में पहली बार 100 ऊंटों पर अनूठी यात्रा शुरू की गई  मांग है राजस्थान से 13 जिलों को अलग करके मरूप्रदेश बनाया जाए। श्रीगंगानगर से जयपुर तक 700 किलोमीटर का सफर 15 दिन में तय होगा । इस मुहिम का आगाज सोमवार को श्रीगंगानगर धानमंडी से किया गया मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि यात्रा 13 जिलों से होते हुए 7 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। वहां मरुप्रदेश बनाने के संबंध में सीएम को ज्ञापन देंगे agar aapko hamari post kesi lagi coment box me jarur btaye plg 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏